ETV Bharat / sports

Aaron Finch Retirement : ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:13 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह इससे पहले पिछले साल ही वनडे प्रारूप को अलविदा कह चुके थे.

Aaron Finch  Aaron Finch Retirement  Aaron Finch announces retirement  आरोन फिंच  आरोन फिंच संन्यास
Aaron Finch

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और 2021 में टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 36 साल के फिंच हालांकि बिग बैश लीग और घरेलू टी20 मैचों में खेलते रहेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, हमारे विश्व कप विजेता और सबसे लंबे समय तक टी20 कप्तान रहने वाले आरोन फिंच ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है. अपने योगदान के लिए धन्यवाद आरोन फिंच.

  • One of the greats in his own right.

    Aaron Finch's legacy on the Australian Men's Cricket Team will live on forever! pic.twitter.com/23bvcE4e4i

    — Cricket Australia (@CricketAus) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिंच ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं 2024 टी20 विश्व कप तक नहीं खेल सकूंगा लिहाजा मेरे लिए अब पीछे हटने का सही समय है ताकि टीम आगे के बारे में सोच सके. फिंच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना तय माना जा रहा था. उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आखिरी टेस्ट भी 2018 में खेला था.

उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था. पिछले साल हालांकि अपनी सरजमीं पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं पहुंच सकी. फिंच ने आखिरी टी20 मैच भी उसी टूर्नामेंट में खेला जब ऑस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर 42 रन से जीत में उन्होंने 63 रन बनाए थे.

फिंच का अंतरराष्ट्रीय करियर
जनवरी 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में 8804 रन बनाए हैं जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं. उन्होंने रिकॉर्ड 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है जब 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 गेंद में 172 रन बनाए थे. फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाए और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाए जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं.

टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप हासिल करना मेरे कैरियर की सबसे सुनहरी यादें
फिंच आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी थे. उन्होंने कहा, आप टीम की कामयाबी के लिए ही खेलते हैं. टी20 विश्व कप जीतना और अपनी धरती पर वनडे विश्व कप हासिल करना मेरे कैरियर की सबसे सुनहरी यादें हैं. बारह साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना और महानतम खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना फख्र की बात है.

उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि मैं ब्रिटेन में द हंड्रेड खेल सकूंगा. वह आईपीएल और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान कमेंट्री भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : Anil Kumble Record : आज ही के दिन अपनी गेंदों से कुंबले ने बरपाया था कहर, क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया था ये मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.