ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड के 8 कपल्‍स जिनकी 'शादी' के लिए पलक बिछाए बैठे हैं फैंस

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:33 AM IST

फिल्मों की शूटिंग करते-करते कई सितारों को प्यार हुआ और कई शादी के बंधन में बंध गए. हेमा मालिनी-धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन-जया, दिलीप कुमार-सायरा बानो, श्रीदेवी-बोनी कपूर जैसे कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने प्यार को शादी में बदला.

बॉलीवुड
बॉलीवुड

बॉलीवुड में प्यार और रोमांस का किस्सा केवल सुनहरे पर्दे पर ही नहीं दिखता बल्कि यह सितारों की रियल लाइफ में भी खूब दिखता है. रोमांस का यह किस्सा नया नहीं बल्कि फिल्मी गलियारों में जमाने से चलती आ रही है. फिल्मों की शूटिंग करते-करते कई सितारों को प्यार हुआ और कई शादी के बंधन में बंध गए. हेमा मालिनी-धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन-जया, दिलीप कुमार-सायरा बानो, श्रीदेवी-बोनी कपूर जैसे कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने प्यार को शादी में बदला.

साल 2020 में जहां कोरोना को लेकर फिल्मी दुनिया भी स्लो पड़ गई थी, वहीं इंडस्ट्री के कई कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ को संवारने में जुट गए. नेहा कक्कड़-रोहणप्रीत, गौहर खान-ज़ाएद दरबार , आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल जैसे कई और कलाकार शादी के बंधन में बंधे. बॉलीवुड में कई ऐसी और जोड़ियां हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वे इस साल यानी 2021 में शादी करने जा रहे हैं

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी. दोनों पिछले काफी समय से शादी को लेकर खबरों में रह रहे हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से शादी को लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है. यह रिश्ता सपना सच होने जैसा ही है, दरअसल आलिया रणबीर की बहुत बड़ी फैन थीं और आज वह उनकी लाइफ पार्टनर बनने की तैयारी कर रही हैं. पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे आलिया और रणबीर अपनी शादी को लेकर काफी समय समय से चर्चा में हैं. हाल ही में आलिया ने कहा था कि वह जल्दी शादी करने के मूड में नहीं क्योंकि अभी वह काफी छोटी हैं और मात्र 25 साल की हैं. अब रणबीर ने अपनी शादी को लेकर कन्फर्म करते हुए कहा है कि जल्द ही वह आलिया भट्ट के साथ डील फाइनल करने वाले हैं. शादी को लेकर पूछे गए सवालों पर रणबीर ने कहा कि यदि पेंडेमिक वाली दिक्कत न होती तो शायद वे शादी के बंधन में बंध चुके होते.

विकी कौशल और कटरीना कैफ

विकी कौशल और कटरीना कैफ
विकी कौशल और कटरीना कैफ

विकी कौशल और कटरीना कैफ भी पिछले काफी समय से शादी को लेकर खबरों में रह रहे हैं. हाल ही में दोनों के रोका सेरिमनी की अफवाहें सुर्खियों में रहीं. हालांकि, पिछले दिनों विकी कौशल के भाई ने बताया कि उनके एंगेजमेंट की खबरें सरासर गलत हैं. बता दें कि दोनों की डेटिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा है और कई मौकों पर दोनों पब्लिकली साथ नजर आए हैं और हर वक्त कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए दिखे. हाल ही में एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर विकी कौशल और कटरीना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखकर कहा जा रहा था कि एक्टर ने उन्हें रुकने का इशारा किया.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

ऐसे ही शानदार कपल में से एक सिद्धार्थ और कियारा हैं. सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें तब उड़नी शुरू हुई थीं जब दोनों साल 2019 में अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक सी तस्वीर शेयर की थी, जो अफ्रीका वकेशन की थीं. पिछले साल 2020 में न्यू ईयर पर भी सिद्धार्थ और कियारा मालदीव पहुंचे थे और उन्होंने वहां से अपनी अलग-अलग तस्वीरें शेयर की थीं. हाल ही आई फिल्म 'शेरशाह' के बाद सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी दर्शकों के दिलों में भी बस गई है.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी

टाइगर श्रॉफ ने कभी दिशा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है. हालांकि, टाइगर और दिशा की डेटिंग की चर्चा भी काफी समय से इंडस्ट्री में है. दोनों पब्लिक प्लेस पर केवल एक-दूसरे के साथ ही नहीं बल्कि फैमिली के साथ भी गेट-टुगेदर में दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी दिशा और टाइगर की फैमिली का एक-दूसरे के लिए प्यार दिख जाता है. हाल ही में दिशा और टाइगर मालदीव वकेशन पर भी साथ गए थे. हालांकि, दिशा ने कुछ समय पहले कहा था कि वह पिछले काफी सालों से टाइगर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाई हैं. जैकी श्रॉफ ने कहा था, 'मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी और वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे नहीं पता है कि उन दोनों ने फ्यूचर के लिए क्या सोचा है लेकिन मुझे एक बात पता है कि टाइगर का अपने काम पर पूरा ध्यान है.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बॉलिवुड के सबसे कॉन्ट्रोवर्शल कपल में से एक हैं अर्जुन और मलाइका. मलाइका अरोड़ा ने करीब 18 साल के शादीशुदा रिश्ते से अलग होने के बाद साल 2016 से ही अर्जुन कपूर को डेट करने को लेकर खबरों में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार किया करते हैं. पब्लिक प्लेस पर भी दोनों अक्सर साथ दिख जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन कपूर ने कहा है कि जब अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और अर्जुन की छोटी बहन अंशुला की शादी हो जाएगी उसके बाद ही वह अपनी शादी के बारे में सोचेंगे.

तारा सुतारिया और आदर जैन

तारा सुतारिया और आदर जैन
तारा सुतारिया और आदर जैन

कपूर फैमिली की बहू बनने वाली हैं तारा सुतारिया और वह अक्सर परिवार के फैमिली फंक्शन में जरूर नजर आती हैं. अन्य कपल की तरह तारा और आदर जैन भी मालदीव वकेशन पर साथ जा चुके हैं. अक्सर पब्लिक प्लेस पर साथ-साथ दिखने वाले आदर और तारा की शादी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

अभिनेता फरहान अख्तर और मॉडल शिबानी दांडेकर के रिलेशनशिप की चर्चा पिछले काफी समय से है. दोनों की रिलेशनशिप को अब करीब 3 साल पूरे होने वाले हैं. जब से फरहान और शिबानी ने अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया है तभी से दोनों की शादी की खबरें आती रहती हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की है. शादी के सवालों पर शिबानी ने कहा था कि उन्होंने शादी के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. फिलहाल वे एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने में बिजी हैं.

अली फजल और ऋचा चड्ढा

अली फजल और ऋचा चड्ढा
अली फजल और ऋचा चड्ढा

अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी शादी को लेकर काफी समय से खबरों में हैं. कोरोना माहामारी की वजह से दोनों की शादी में हो रही देरी पर ये सितारे खुलकर बोलते रहे हैं. अली और ऋचा अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. हाल ही में अली फजल ने ऋचा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देखकर लोग अनुमान लगाने लगे थे कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.