सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 12:51 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत आज अपने चेन्नई में घर के बाहर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर किया.

चेन्नई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपने घर के बाहर मीडिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारें में बातचीत की.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा मुझे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलना खुशी की बात है. बातचीत के दौरान कहा कि मुझे आशा नहीं था कि मुझे यह पुरस्कार मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दुख है कि गुरु केबी सर उन्हें पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखेने के लिए जीवित नही है. जब वह दोबारा मुझसे मिलेगें तो उन्हें पुरस्कार लौटा दूंगा. दादा साहेब पुरस्कार के वितरण समारोह का आयोजन कल यानि 25 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होगा.

अप्रैल 2021 में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि सुपरस्टार रजनीकांत को पिछले चार दशकों से भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण अवार्ड फंक्शन में देरी हुई थी.

पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं रजनीकांत

भारत में सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक रजनीकांत को भारत सरकार द्वारा 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. रजनीकांत ने तमिल सिनेमा में 'अपूर्व रागंगल' से डेब्यू किया था. उनकी कई हिट फिल्मों में 'बाशा', 'शिवाजी' और 'एंथिरन' जैसी फिल्में हैं. वे अपने फैंस के बीच थलाइवर (नेता) के रूप में जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रजनीकांत की 'अन्नात्थे' का सामने आया FIRST LOOK, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा जगत में भारत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ दिया जाता है. यह पुरस्कार पहली बार एक्ट्रेस देविका रानी को दिया गया था. वहीं, हाल के वर्षो में यह पुरस्कार पाने वालों में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, फिल्म निर्माता के. विश्वनाथ और मनोज कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना राहत कार्यों के लिए रजनीकांत ने दान किए 50 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.