ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी को फैंस ने दिया शादी का प्रपोजल, एक्ट्रेस के जवाब ने जीत लिया लोगों का दिल

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 2:04 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म काकुड़ा की शूटिंग गुजरात में कर रही है. बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा ने एक दिन की छुट्टी ली. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा से फैंस से लाइव चैट सेंशन शुरू किया, इस दौरान एक फैंस ने शादी का प्रस्ताव रख दिया.

सोनाक्षी सिन्हा को फैंस ने दिया शादी का प्रपोजल
सोनाक्षी सिन्हा को फैंस ने दिया शादी का प्रपोजल

हैदराबाद : बॉलीवुड सितारों के दीवाने लाखों हैं लेकिन कुछ दीवाने ऐसे हुए जिनका सपना पूरा हुआ. बॉलीवुड के कलाकरों की एक झलक पाने के लिए फैंस की लाइन लगी होती है. हर फैन अपने फेवरेट सितारे से एक बार मिलना चाहता हैं,वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनके दिल में अपने स्टार से शादी करने तक का अरमान रहता है लेकिन सबके अरमान तो पूरे होने मुश्किल है. बीते दिनों टाइगर श्रॉफ से लेकर विक्की कौशल और आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक, कई बॉलीवुड हस्तियों को उनके प्रशंसकों द्वारा शादी का प्रस्ताव दिया गया था. वही, अब सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है.

सोनाक्षी सिन्हा को फैंस ने दिया शादी का प्रपोजल
सोनाक्षी सिन्हा को फैंस ने दिया शादी का प्रपोजल

दरअसल मंगलवार को सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी अपकमिंग फिल्म काकुड़ा की शूटिंग से एक दिन की छुट्टी ली. इस दौरान एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ लाइव चैट किया. लाइव चैट के दौरान उनके फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दिए. वही, एक फैंस ने लाइव चैट के शादी का प्रस्ताव रख दिया. जिसे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मना कर दिया.

आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित, 'ककुड़ा' फिल्म निर्माता आदित्य सरपोतदार की हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित मराठी फिल्मों जैसे – 'क्लासमेट्स' 'मौली' और 'फास्टर फेने' के पीछे है. फिल्म को प्रतिभाशाली जोड़ी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग द्वारा लिखा गया है और फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर सलोना बैंस जोशी द्वारा एक प्रारंभिक चरण से विकसित किया गया था.

ये भी पढ़ें : 56 साल के प्रकाश राज ने पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा की शादी, देखें वायरल तस्वीरें

'काकुड़ा', कॉमेडी और स्पूक की समान खुराक के साथ, समय में फंसे एक गांव में एक अजीब अभिशाप की कहानी की खोज करता है. उदार तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है जो उन्हें डर और मस्ती से भरी रोलरकोस्टर की सवारी में अंधविश्वास, परंपरा और यहां तक ​​​​कि प्यार पर भी सवाल खड़ा करता है. डायरेक्ट टू डिजिटल हॉरर-कॉमेडी को गुजरात के विभिन्न हिस्सों में शूट किया जाएगा और 2022 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.