ETV Bharat / sitara

VIDEO : खुली जुल्फें और वाइन कलर के हाईलाइट सूट में एक्ट्रेस का 'बावला' डांस

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 6:46 PM IST

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस छत पर बादशाह के गाने 'बावला' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

खुली जुल्फें और वाइन कलर के हाईलाइट सूट
खुली जुल्फें और वाइन कलर के हाईलाइट सूट

हैदराबाद : टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह लगातार अपने इंस्टा पर वीडियो व फोटोज शेयर कर फैंस को खुशनुमा कर देती है. कुछ ही दिन पहले दिव्यांका को अपने एक इंस्टाग्राम रील में बर्तन और टेबल के साथ खेलते देखा गया था. एक बार फिर 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपना डांस वीडियो पोस्ट कर फैंस को दीवाना बना दिया है. अपनी नई इंस्टाग्राम रील में दिव्यांका छत पर बादशाह के गाने 'बावला' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल, एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो क्लिप में वो रोमेंटिक मौसम में छत पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. थिरकने के लिए दिव्यांका ने बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह के नए पार्टी ट्रेक 'बावला' गाना चुना है. इस वीडियो में उनकी अदाओं ने लोगों का बावला बना दिया है. वीडियो में दिव्यंका का स्वैग देखने लायक है. आंखों में काला चश्मा, खुले बाल और वाइन कलर के हाईलाइट सूट में दिव्यांका बेहद एलिगेंट और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. इन दिनों दिव्यांका त्रिपाठी दहिया 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में नज़र आ रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए जो कैप्शन दिव्यांका ने दिया है उससे साफ पता चल रहा है कि वो अपने पति विवेक दहिया को बहुत मिस कर रही हैं. दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, 'मस्त मौसम और रोमांस नहीं'.

सोशल मीडिया पर दिव्यांका का ये डांस वीडियो कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया है. महज़ तीन घंटे में ही इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को एक लाख 60 हज़ार बार देखा जा चुका है. दिव्यांका के इस मस्ती भरे वीडियो पर लोग फिदा हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन हॉट, रेड हार्ट और फायर इमोजी से भरा हुआ है. इस दौरान उनके दोस्त मनीष नागदेव ने कमेंट करते हुए लिखा, 'साथ में करते हैं ये वाला.'

ये भी पढ़ें : 'काट के कलेजा' गा रही थी बेटी, तभी मां ने जड़ दिया तमाचा, यूजर बोलें- मम्मी आ गई का!

बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की सबसे चर्चित टेलीविजन एक्ट्रेस में से एक हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर आज भी तगड़ी फैन फोलोइंग है. हाल ही में दिव्यांका के इंस्टाग्राम पर 15.8 मिलियन फोलोअर्स हो चुके हैं. इंस्टा स्टोरी पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए दिव्यांका ने अपनी खुशी भी जाहिर की. फिलहाल दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी में खूब धूम मचा रही हैं. वो हर टास्क में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और रोहित शेट्टी तो उन्हें इस सीजन की फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट तक करार दे चुके हैं. दिव्यांका ने शो के पहले ही हफ्ते में खतरनाक टास्क को चुटकियों में बिना डरे पूरा किया था जिसकी तारीफ हर किसी ने की थी. सोशल मीडिया पर इस टास्क को लेकर खूब चर्चा हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.