ETV Bharat / sitara

अनुष्का की संगीत सेरेमनी में आलिया ने खूब लगाए ठुमके, पोस्ट किया वीडियो

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:19 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी फ्रेंड अनुष्का रंजन की संगीत सेरेमनी में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सनसेट का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह बीच किनारे नजर आ रही थीं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी दोस्त अनुष्का रंजन के संगीत सेरेमनी के दौरान का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया अपने बाकी दोस्तों के साथ जमकर डांस कर रही हैं.

आलिया भट्ट का ये डांस वीडियो वुमला नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में उनका जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. आलिया काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

अनुष्का रंजन की शादी में लगा सितारों का जमावड़ा

बता दें कि बीती रात अनुष्का रंजन और आदित्य सील की संगीत सेरेमनी हुई है. इसी सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा था. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. अब दोनों आज यानी 21 नवंबर को शादी रचाने जा रहे हैं.

संगीत कार्यक्रम में कई बड़े कलाकारों ने की शिरकत

दोनों कलाकारों के संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे फंक्शन का हिस्सा बने. इस कार्यक्रम के कई खूबसूरत वीडियो सामने आए हैं. इसमें आलिया के अलावा भी कई कलाकार डांस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने दिवाली पर लिया काली मां का आशीर्वाद, दिसंबर में शादी पक्की!

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अब 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में उनके साथ बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी दिखाई देगें. इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा वे 'RRR' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO : बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन की प्री-वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट का धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.