ETV Bharat / sitara

मां के निधन के बाद फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग के लिए यूके रवाना हुए अक्षय

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:04 PM IST

अक्षय कुमार हमेशा इंडस्ट्री में सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक रहे हैं. मां के दुनिया से चले जाने के बाद दो दिन बाद आज फिर फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग के लिए रवाना हो हुए

यूके रवाना हुए अक्षय
यूके रवाना हुए अक्षय

हैदराबाद :अभिनेता अक्षय कुमार मां अरुणा भाटिया के निधन के 2 दिन बाद ही लंदन के लिए रवाना हो गए हैं ताकि वो फिल्म की शूटिंग पूरी कर सके. शुक्रवार को कलीना एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार को स्पॉट किया गया. इस दौरान अक्षय ब्लैक जैकेट और पैंट में नजर आएं. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी मां अरुणा भाटिया को खोया है. 7 सितंबर को अक्षय कुमार मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद लंदन से शूटिंग बीच में छोड़कर वापस लौट आए थे.

वहीं अब वो वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के चलते वापस लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. अक्षय कुमार काफी प्रोफेशनल हैं और वो समय पर अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करते हैं. अक्षय नहीं चाहते कि उनकी वजह से मेकर्स, कास्ट एंड क्रू मेंबर्स का नुकसान हो इसी वजह से वो इस दुख की घड़ी में भी हर किसी के बारे में सोच रहे हैं.

मां के निधन के बाद अक्षय कुमार ने खुद कहा था कि Show Must Go On. इसी फलसफे पर जीने वाले अक्षय कुमार अब इस ग़म को सीने में दबाकर लंदन जा रहे हैं, जहां वो फिल्म की शूटिंग पूरी कर जल्द लौटेंगे. बता दें कि अक्षय पिछले कुछ हफ्तों से यूके में एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

अक्षय ने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है. कपल के दो बच्चे भी हैं. उनकी बेटी का नाम नितारा कुमार और बेटे का नाम आरव है. अक्षय अपने परिवार को पर्सनल रखते हैं. वह कभी-कभार ही अपने परिवार के साथ सार्वजनिक नजर आते हैं हाल ही में मां के निधन पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक एक लंबा पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की और बताया कि उनके लिए परिवार और मां कितनी खास है.

ये भी पढ़ें : 'प्रेग्नेंसी बाइबल बुक' में इस वजह से करीना ने किया था 'सेक्स लाइफ' का जिक्र

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार जासूसी थ्रिलर 'बेलबॉटम' में देखा गया था. जिसमें लारा दत्ता भूपति, वाणी कपूर और हुमा एस कुरैशी ने भी अभिनय किया था. यह फिल्म COVID-19 की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्म थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.