ETV Bharat / sitara

'डायरेक्टर्स मेरे बॉडी पार्ट्स देखना चाहते थेः' सुरवीन चावला

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:32 PM IST

'सेक्रेड गेम्स' स्टार सुरवीन चावला ने हाल ही में अपने करियर में हुए अनुभवों के बारे में शॉकिंग खुलासे किए. अभिनेत्री ने अपने साथ हुए 'कास्टिंग काउच' मामले को भी शेयर किया.

surveen

मुंबईः अभिनेत्री सुरवीन चावला ने अपने साथ हुए 'कास्टिंग काउच' घटना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब डायरेक्टर देखना चाहते थे कि मेरे बॉडी पार्ट्स कैसे दिखते हैं, और एक तो मेरी जांघों में इंटरेस्टेड था.


एक्ट्रेस ने अपना करियर टीवी शो 'कहीं तो होगा' से शुरू किया था और छोटे पर्दे पर अपना काम शुरू किया. अभिनेत्री ने तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्म्स के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है.

'हेट स्टोरी 2' की एक्टर को अपने करियर में पांच बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, तीन बार साउथ इंडस्ट्री में और दो बार बॉलीवुड में.

सुरवीन ने इंटरव्यू में बताया, 'एक डायरेक्टर देखना चाहता था कि मेरी छाती कैसी दिखती है. एक और डायरेक्टर को मेरी जांघें देखनी थीं.'

पढे़ं- 'बावले उतावले' में तिकड़ी बनी नज़र आएंगी डॉली चावला

अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि एक वक्त था जब उन्हें ओवरवेट बोलकर रिजेक्ट किया गया.

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं ऑडिशन देने गई और उस आदमी ने मुझे कहा, तुम औवरवेट हो. मैं सिर्फ 56 किलो की थी और मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मे की जरूरत है.'

surveen chawla shared about her casting couch
अभिनेत्री का टीवी का सफर भी आसान नहीं रहा है.सुरवीन ने बताया, 'हां, एक समय था जब लोग बोलते थे कि आप टीवी के लिए ज्यादा खुली हैं. कई बार मैंने प्रोड्यूसर्स से यह छुपाने की कोशिश भी की और उन्हें बताया कि मैंने टीवी सिर्फ एक साल के लिए किया है, लेकिन मुझे बाद में अहसास हुआ कि मैं यह क्यों कर रही हूं? क्या टीम के लिए उस इंसान को लेना आसान नहीं है जिसे पहले से काम करना आता है?'
Intro:Body:



'डायरेक्टर्स मेरे बॉडी पार्ट्स देखना चाहते थेः' सुरवीन चावला

मुंबईः अभिनेत्री सुरवीन चावला ने अपने साथ हुए 'कास्टिंग काउच' घटना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब डायरेक्टर देखना चाहते थे कि मेरे बॉडी पार्ट्स कैसे दिखते हैं, और एक तो मेरी जांघों में इंटरेस्टेड था.

एक्ट्रेस ने अपना करियर टीवी शो 'कहीं तो होगा' से शुरू किया था और छोटे पर्दे पर अपना काम शुरू किया. अभिनेत्री ने तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्म्स के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है.

'हेट स्टोरी 2' की एक्टर को अपने करियर में पांच बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, तीन बार साउथ इंडस्ट्री में और दो बार बॉलीवुड में.

सुरवीन ने इंटरव्यू में बताया, 'एक डायरेक्टर देखना चाहता था कि मेरी छाती कैसी दिखती है. एक और डायरेक्टर को मेरी जांघें देखनी थीं.'

अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि एक वक्त था जब उन्हें ओवरवेट बोलकर रिजेक्ट किया गया.

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं ऑडिशन देने गई और उस आदमी ने मुझे कहा, तुम औवरवेट हो. मैं सिर्फ 56 किलो की थी और मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मे की जरूरत है.'

अभिनेत्री का टीवी का सफर भी आसान नहीं रहा है.

सुरवीन ने बताया, 'हां, एक समय था जब लोग बोलते थे कि आप टीवी के लिए ज्यादा खुली हैं. कई बार मैंने प्रोड्यूसर्स से यह छुपाने की कोशिश भी की और उन्हें बताया कि मैंने टीवी सिर्फ एक साल के लिए किया है, लेकिन मुझे बाद में अहसास हुआ कि मैं यह क्यों कर रही हूं? क्या टीम के लिए उस इंसान को लेना आसान नहीं है जिसे पहले से काम करना आता है?'


Conclusion:
Last Updated :Oct 1, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.