ETV Bharat / sitara

स्मृति ईरानी ने की 'थप्पड़' की तारीफ, कहा- 'औरत को मारना ठीक नहीं!'

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:58 PM IST

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू की आगामी सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 'औरत को मारना ठीक नहीं.. चाहे एक थप्पड़ ही क्यों न हो!'

ETVbharat
स्मृति ईरानी ने की 'थप्पड़' की तारीफ, कहा- 'औरत को मारना ठीक नहीं!'

नई दिल्लीः महिला और बाल विकास विभाग की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' को सराहा है और कहा कि 'औरत को एक थप्पड़ भी मारना ठीक नहीं!'

ईरानी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कि जिसमें अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर नजर आ रहा है.

एंटरटेनमेंट में काम कर चुकीं राजनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'कितनों ने सुना होगा 'औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है'... कई सोचते हैं कि 'मार पिटाई सिर्फ गरीब औरत के ही पति करते हैं'... कइयों को यकीन है कि 'पढ़ा-लिखा आदमी कभी हाथ नहीं उठाता'... कितनी अपनी बहु-बेटियों को कहती हैं 'कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है लेकिन देखो आज कितने खुश हैं...'

पढ़ें- 'थप्पड़' का ट्रेलर देख बोले ट्विटर यूजर्स, 'कबीर सिंह' के निर्माता पर है 'जोरदार तमाचा'

पोस्ट में आगे लिखा गया, 'हो सकता है कि मैं निर्देशक की राजनैतिक विचारधारा की समर्थक नहीं हूं या कुछ मामलों में मैं कुछ एक्टर्स से अलग राय रखती हूं लेकिन यह वह कहानी है जिसे मैं जरूर देखूंगी और उम्मीद करूंगी कि लोग अपने परिवार के साथ देखें. औरत को मारना बिल्कुल ठीक नहीं है... एक थप्पड़ भी नहीं... सिर्फ एक थप्पड़ भी नहीं!'

आगामी फिल्म 'थप्पड़' में घरेलू हिंसा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है जिसके साथ इस बात को भी दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे हिंसा ही तलाक की वजह बनती है, चाहे वो कितनी बार हुआ हो. सीधे तौर पर, चाहे एक थप्पड़ ही क्यों न हो, वह घरेलू हिंसा में आता है.

फिल्म में तापसी के अलावा पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक, तन्वी आजमी, कुमुद मिश्रा और मानव कौल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

स्मृति ईरानी ने की 'थप्पड़' की तारीफ, कहा- 'औरत को मारना ठीक नहीं!'

नई दिल्लीः महिला और बाल विकास विभाग की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' को सराहा है और कहा कि 'औरत को एक थप्पड़ भी मारना ठीक नहीं!'

ईरानी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कि जिसमें अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर नजर आ रहा है.

एंटरटेनमेंट में काम कर चुकीं राजनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'कितनों ने सुना होगा 'औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है'... कई सोचते हैं कि 'मार पिटाई सिर्फ गरीब औरत के ही पति करते हैं'... कइयों को यकीन है कि 'पढ़ा-लिखा आदमी कभी हाथ नहीं उठाता'... कितनी अपनी बहु-बेटियों को कहती हैं 'कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है लेकिन देखो आज कितने खुश हैं...'

पोस्ट में आगे लिखा गया, 'हो सकता है कि मैं निर्देशक की राजनैतिक विचारधारा की समर्थक नहीं हूं या कुछ मामलों में मैं कुछ एक्टर्स से अलग राय रखती हूं लेकिन यह वह कहानी है जिसे मैं जरूर देखूंगी और उम्मीद करूंगी कि लोग अपने परिवार के साथ देखें. औरत को मारना बिलकुल ठीक नहीं है... एक थप्पड़ भी नहीं... सिर्फ एक थप्पड़ भी नहीं!'

आगामी फिल्म 'थप्पड़' में घरेलू हिंसा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है जिसके साथ इस बात को भी दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे हिंसा ही तलाक की वजह बनती है, चाहे वो कितनी बार हुआ हो. सीधे तौर पर, चाहे एक थप्पड़ ही क्यूं न हो, वह घरेलू हिंसा में आता है.

फिल्म में तापसी के अलावा पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, रत्ना शाह पाठक, तन्वी आजमी, कुमुद मिश्रा और मानव कौल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.