पोर्नोग्राफी केस : शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने की 6 घंटे पूछताछ, इन 3 सवालों के मांगे जवाब

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:50 PM IST

शिल्पा शेट्टी

अडल्ट वीडियो के मामले में गिरफ्तार चल रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर (जुहू, मुंबई) आज क्राइम ब्रांच (Crime Brach questions to Shilpa Shetty till 6 Hours) ने छह घंटे तक छानबीन के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की.

हैदराबाद : अडल्ट वीडियो के मामले में गिरफ्तार चल रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर (जुहू, मुंबई) आज क्राइम ब्रांच (Crime Brach questions to Shilpa Shetty till 6 Hours) ने छह घंटे तक छानबीन के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ है कि मामले में शिल्पा शेट्टी की भूमिका शक के घेरे में आ गई है.

ईटाइम्स से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, 'शिल्पा शेट्टी के क्राइम ब्रांच के शक के घेरे में आने का कारण साल 2020 में राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्री से इस्तीफा देना है.' सूत्रों के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के बैंक अकाउंट को भी खंगाला जाएगा. साथ ही टीम इस बात की भी जांच करेगी कि शिल्पा कब से कंपनी का काम संभाल रही थी.

ये भी पढे़ं : पोर्न फिल्म के लिए एक्ट्रेस के सामने ये शर्त रखते थे राज कुंद्रा, पढ़ें कॉन्ट्रैक्ट पेपर

क्राइम ब्रांच ने पूछे एक्ट्रेस से पूछे ये 3 सवाल

क्राइम ने इस लंबी पूछताछ में शिल्पा शेट्टी से तीन अहम सवाल भी किए. क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से पूछा कि वह राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्री की डायरेक्टर कब से थीं? क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से यह दूसरा सवाल यह पूछा कि क्या उन्हें राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी बिजनेस के बारे में पता था? टीम ने शिल्पा से तीसरा और अहम सवाल यह किया कि उन्होंने पति राज कुंद्रा की कंपनी वियान से साल 2020 में इस्तीफा क्यों दिया ? इन सवालों को करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम अहम सुरागों के साथ एक्ट्रेस के घर से वापस लौट गई है.

इससे पहले राज कुंद्रा के वकील परिणाम लॉ ने शुक्रवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर कर रिहाई की मांग की थी. राज के वकील ने कहा था कि गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस ने कोई नोटिस जारी नहीं किया.

बता दें, राज कुंद्रा और रियान थ्रॉप को 27 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ं : Porn Film Case: राज कुंद्रा की 27 जुलाई तक बढ़ी पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.