ETV Bharat / sitara

मनोज वाजपेयी के पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, शूटिंग छोड़ दिल्ली निकले एक्टर

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:46 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता दिल्ली में एक अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, जब मनोज वाजपेयी को पिता के बीमार होने की खबर मिली तो वह केरल में शूटिंग छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मनोज वाजपेयी के पिता राधाकांत वाजपेयी एक किसान हैं.

मनोज वाजपेयी
मनोज वाजपेयी

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता दिल्ली में एक अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, जब मनोज वाजपेयी को पिता के बीमार होने की खबर मिली तो वह केरल में शूटिंग छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मनोज वाजपेयी के पिता राधाकांत वाजपेयी एक किसान हैं.

मनोज वाजपेयी इन दिनों केरल में अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर केरल में व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में मनोज तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर में एक मानहनि का मामला दर्ज कराया था.

बता दें, कमाल आर खान ने वेबसीरीज 'द फैमिली मैन-2' को लेकर मनोज वाजपेयी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मनोज वाजपेयी को पिछली बार स्पाई थ्रिल वेब सीरीज 'डायल 100' और 'द फैमिली मैन-2' में देखा गया था.

मनोज वाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म राज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. मनोज अब तक कई वेब-सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कहा था कि कई शानदार एक्टर हैं, जो ओटीटी पर अपना काम दिखा रहे हैं. वे बहुत अच्छा कर रहे हैं, जिनसे मुझे भी कुछ सीखने को मिलता है, बॉलीवुड में इतना नाम नहीं मिल रहा छोटे एक्टर्स को लेकिन ओटीटी ने उन्हें बड़ा मौका दिया है.'

मनोज वाजपेयी बिहार के रहने वाले हैं और पढ़ाई करने के लिए राजधनी दिल्ली आए गये थे. इसके बाद वह मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर गए थे.

ये भी पढे़ं : Income Tax Survey: सोनू सूद के सपोर्ट में उतरे फैंस, बोले- चिंता मत करो, हम आपके साथ हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.