ETV Bharat / science-and-technology

Google News: Android के पुराने वर्जन्स में नए फीचर्स ला रहा गूगल

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:17 PM IST

Android News पुराने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आपका स्मार्टफोन एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने वाला हैं. अब एंड्रॉइड के पुराने वर्जन्स में गूगल नए फीचर्स देने जा रही (Google Giving New Features in old Android) है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर डेवलपर किट जारी करने जा रही है.

new features to older versions of Android
Android के पुराने वर्जन्स में नए फीचर्स ला रहा गूगल

सैन फ्रांसिस्को : टेक दिग्गज गूगल ने घोषणा की है कि वह उन स्मार्टफोन्स में नए फीचर ला रहा (Google Giving New Features in old Android) है. जिन्हें वर्षों से ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट (Operating System OS Update) नहीं मिला है. The Verge की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 'एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर डेवलपर किट' (Comprehensive SDK) नामक एक टूल जारी कर रही है. जो डेवलपर्स को कुछ एंड्रॉइड 11 और 12 वर्जन्स पर चलने वाले एप्लिकेशन में Android-13 के नए फोटो पिकर जैसे फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा. Google is bringing new features to older Android .


Privacy Sandbox Testing का विस्तार निर्धारित
दरअसल, टेक दिग्गज गूगल ने कहा कि फीचर मौजूदा Android version के लिए कुछ प्लेटफॉर्म कार्यक्षमता के समर्थन का विस्तार कर रहा है. गूगल के प्रवक्ता स्कॉट वेस्टओवर (Google spokesPerson Scott Westover) ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट एंड्रॉइड पर प्राइवेसी सैंडबॉक्स परीक्षण (Privacy Sandbox Testing) के विस्तार के लिए भी स्टेज निर्धारित कर रहा है. Google spokesPerson Scott Westover .

"यह अपडेट एंड्रॉइड पर प्राइवेसी सैंडबॉक्स परीक्षण के विस्तार के लिए भी स्टेज निर्धारित कर रहा है." :- स्कॉट वेस्टओवर, प्रवक्ता, Google


मौजूदा विज्ञापन-ट्रैकिंग सिस्टम को बदलेगी कंपनी
इसके अलावा, कंपनी अपने मौजूदा विज्ञापन-ट्रैकिंग सिस्टम (Ad-Tracking System) को प्राइवेसी सैंडबॉक्स से बदलने के लिए काम कर रही है और Android-13 पर सिस्टम के लिए बीटा को रिलीज करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तकनीकी दिग्गज यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि उपयोगकर्ताओं को अभी भी नई सुविधाएं मिलें, भले ही उनका स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं कर रही हो. Google is bringing new features to older Android

ये भी पढे़ं: : Motorola New Phone : बड़ी स्क्रीन वाला मोटोरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.