एटा: जिले में सोशल मीडिया पर एक युवक को अवैध असलहे के साथ फ़ोटो वायरल करना भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, जिले में दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में पंचायत चुनाव करीब हैं. इसको लेकर अवैध असलहों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. ताजा मामला जिले के अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत अलीगंज नगर का है. यहां सोशल मीडिया (फ़ेसबुक) पर एक युवक ने अपना फ़ोटो अवैध असलहे (जिसमें दो तमंचे) के साथ वायरल कर दिया. फेसबुक पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो पता चला यह दबंग युवक अलीगंज नगर के मोहल्ला सुदर्शन दास का निवासी अमन उर्फ भूरा है. वहीं, पुलिस ने जब दबिश दी तो आरोपी अमन भागने लगा. पीछा करते हुए पुलिस ने अमन को दबोच लिया. इसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है.
इस मामले में अलीगंज प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली है. इसके पास से अवैध असलाह भी बरामद किया गया है.