ETV Bharat / international

युद्धपोत मोस्कवा के डूबने से बौखलाया रूस, तीसरे विश्व युद्ध का ऐलान

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 6:41 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच 50 से ज्यादा दिनों से संघर्ष जारी है. रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के हवाई हमले के बाद स्थिति और भयावह हो गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र पर किए गए हवाई हमले के जवाब में कीव पर मिसाइल हमले तेज करने की बात कही है. यहां तक कि रूस ने तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने का ऐलान कर दिया है.

Russia Ukraine war
रूस यूक्रेन युद्ध

नई दिल्ली : काला सागर में युद्धपोत मोस्कवा के डूबने के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज करने की चेतावनी दी है, और ऐलान कर दिया है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया है. बता दें कि मोस्कवा यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान में शामिल रूस का प्रमुख युद्धपोत था. बीते दिनों काला सागर बेड़े में स्थित मोस्कवा में विस्फोट हो गया था, जिसके बाद यह डूब गया. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि यूक्रेनी बलों ने मोस्कवा पर मिसाइल से हमला किया था. वहीं, यूक्रेन की सेना ने रूस में घुसकर ब्रांस्क में हवाई हमले किए, जिसमें सात लोग घायल हुए हैं और लगभग 100 आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले के बाद रूसी अधिकारियों ने यह धमकी दी है.

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि दो यूक्रेनी नेप्च्यून मिसाइल (Ukrainian Neptune missiles) ने काला सागर में रूस के प्रमुख युद्धपोत मोस्कवा को टारगेट किया था, इसमें कई सैनिक हताहत हुए. हालांकि, मॉस्को का कहना है कि दुर्घटनावश आग लगने के कारण मोस्कवा में विस्फोट हो गया था और बाद तूफानी लहरों के कारण यह समुद्र में डूब गया.

काला सागर में रूसी बेड़े ने बंदरगाह शहर मारियुपोल को घेर लिया है और शहर पर हमले जारी हैं. रूसी अधिकारियों का कहना है कि मारियुपोल रूस के पूर्ण नियंत्रण में है, हालांकि यूक्रेन के लड़ाके अभी भी शहर के किले जैसे स्टीलवर्क्स में छिपे हुए हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, मॉस्को ने अमेरिका और नाटो को 'सबसे संवेदनशील' हथियार भेजने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि हथियारों की सप्लाई स्थिति को और जटिल बना रही है. इसके अप्रत्याशित परिणाम सामने आ सकते हैं.

रूसी सेना ने पिछले महीने यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास से पीछे हटना शुरू कर दिया था, लेकिन अब भी शहर पर मिसाइल हमले जारी हैं. कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्ज़ेंडर पावलियुक (Kyiv regional governor Oleksandr Pavliuk) ने कहा कि शुक्रवार को शहर में कम से कम दो रूसी हमले हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि वापस लौटने के बारे में सोच रहे नागरिकों को अभी स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में 900 से अधिक शव बरामद, रूस ने कहा- हमला जारी रखेंगे

रूसी रक्षा मंत्रालय ने सख्त चेतावनी दी है कि वह रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन द्वारा किए गए किसी भी हमले या तोड़फोड़ के जवाब में कीव को निशाना बनाएगा. फिलहाल रूसी सेना का ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र (Donbas region) पर कब्जा करने पर केंद्रित है, जहां रूसी समर्थित अलगाववादी डोनेट्स्क (Donetsk) और लुगांस्क (Lugansk) क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं. वहीं, यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने मॉस्को पर व्यापक युद्ध अपराध का आरोप लगाया है, और जांच शुरू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पहले ही यूक्रेन में पहुंच चुके हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Apr 17, 2022, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.