ETV Bharat / international

US Drone : अमेरिका ने वीडियो रिलीज कर किया दावा, 'रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन गिराया'

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:56 PM IST

अमेरिकी सेना की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि किस तरह से रूसी फाइटर प्लेन ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया, जबकि वह अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान क्षेत्र में था. रूस ने कहा है कि अमेरिकी ड्रोन का बैलेंस बिगड़ गया, इसलिए वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

russian fighter plane
रुसी फाइटर प्लेन अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन गिराते हुए

नई दिल्ली : रूसी फाइटर प्लेन और अमेरिकी ड्रोन के बीच हुई मुठभेड़ की खबर का एक वीडियो सामने आया है. यह मुठभेड़ ब्लैक सी (काला सागर) के ऊपर का है. इसे अमेरिकी सेना ने जारी किया है. वीडियो 14 मार्च का बताया जा रहा है. दो दिन पहले यह खबर आई थी कि अमेरिका का एक ड्रोन ब्लैक सी में नष्ट हो गया, जिसे रूसी फाइटर प्लेन ने मार गिराया था. यह वीडियो उसी घटना का है.

अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि उसका ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान क्षेत्र में था, यह किसी और देश की सीमा का उल्लंघन नहीं कर रहा था. यह एमक्यू 9 ड्रोन था. अमेरिका के अनुसार इस पर कोई आर्म्स नहीं था. वीडियो जारी कर अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी प्लेन ने इसे जानबूझकर गिराया है. उसके मुताबिक इसे गिराने के लिए दो फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया गया था.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रूसी प्लेन अपना ईंधन उस ड्रोन पर गिरा रहा है. ड्रोन प्लेन के नीचे है. हालांकि, उसकी तस्वीर उतनी साफ नहीं है. यूएस सेना ने अपने बयान में कहा कि रूसी सेना ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है. उसने टक्कर से पहले कई बार हमारे ड्रोन पर ईंधन को छिड़का, ताकि इसमें आग लग सके.

दूसरी ओर रूस ने अपने बयान में कहा कि उसने ड्रोन को नष्ट करने की कोशिश नहीं की, जबकि वह इस क्षेत्र की जासूसी कर रहा था. रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि यह ड्रोन वॉर की प्रैक्टिस करता हुआ दिख रहा था, और इसी कोशिश में यह पानी की सरफेस से टकरा गया. मंत्रालय ने कहा कि हमारे विमानों ने अमेरिकी ड्रोन को कोई टक्कर नहीं मारी और न ही हमने किसी भी तरह के हथियारों का प्रयोग किया.

ये भी पढ़ें : Russian Jet Collides With US Drone : अमेरिकी सेना का दावा यूएस ड्रोन से टकराया रूसी विमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.