ETV Bharat / international

टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका पर रेप का आरोप, सिडनी में गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 9:12 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 7:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने दनुष्का पर रेप का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 31 साल के दनुष्का को सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलक पर रेप का आरोप
टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलक पर रेप का आरोप

सिडनी: श्रीलंका के साथ यहां टी20 विश्व कप के लिए आए क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टीम सूत्रों ने यह जानकारी दी. गुणतिलका को तड़के गिरफ्तार करके सिडनी शहर पुलिस थाने ले जाया गया. दो नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई.

श्रीलंका टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, धनुष्का गुणतिलका को कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंकाई टीम उसके बिना ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो गई है. श्रीलंकाई टीम रविवार को इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

गुणतिलका ने पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे. इसके बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई किया लेकिन गुप एक में चौथे स्थान पर रही.

पढ़ें: SA vs NED : t20 T20 WORLD CUP में बड़ा उटलफेर नीदरलैंड से हारा दक्षिण अफ्रीका

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर भी श्रीलंका के एक नागरिक की गिरफ्तारी का जिक्र किया है. रिपोर्ट में कहा गया, यौन अपराध टीम ने पिछले सप्ताह सिडनी में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद श्रीलंका के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वेबसाइट पर डाले गए ब्यौरे के अनुसार 29 साल की एक महिला का रोस बे स्थित उसके आवास पर यौन उत्पीड़न किया गया. इसमें कहा गया, आनलाइन डेटिंग ऐप पर इस व्यक्ति को लंबे समय तक बातचीत के बाद यह महिला उससे मिली. ऐसा आरोप है कि दो नवंबर 2022 को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया गया.

इसमें कहा गया, जांच के बाद 31 साक के इस व्यक्ति को ससेक्स स्ट्रीट से एक होटल से रात एक बजे गिरफ्तार किया गया. श्रीलंका क्रिकेट ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.

पढ़ें: BAN vs PAK : बांग्लादेश और पाकिस्तान में होगी भिड़ंत, बांग्लादेश टीम में उलटफेर करने की क्षमता

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Nov 6, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.