ETV Bharat / international

लंदन के पब में गोलीबारी में महिला की मौत, तीन घायल

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:20 PM IST

लंदन में एक पब में गोलीबारी की घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए ( shooting at pub in UK). घटना क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई.

shooting at pub in UK
लंदन के पब में गोलीबारी

लंदन : लिवरपूल के पास वालेसी गांव के लाइटहाउस पब में हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए ( shooting at pub in UK). यह घटना क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई जब कार्यक्रम स्थल युवाओं से भरा हुआ था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपराध करने के बाद अज्ञात बंदूकधारी घटनास्थल से फरार हो गया.

मुख्य कांस्टेबल सेरेना कैनेडी और क्षेत्र की एमपी डेम एंजेला ईगल ने घटना को घृणित बताया. लाइटहाउस पब ने एक बयान में कहा, 'हम पूरी तरह से सदमे में हैं और यह वारदात शब्दों से परे है.'

पब ने कहा कि उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं और सभी पीड़ितों के साथ है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की जांच जारी है.

पढ़ें- सेंट्रल पेरिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत, चार घायल

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.