ETV Bharat / international

न्यायालय के फैसले के बाद इंडियाना गर्भपात पर रोक लगाने की मंजूरी देने वाला पहला अमेरिकी राज्य बना

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 4:48 PM IST

अमेरिका का इंडियाना गर्भपात पर रोक को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बन गया है. यह प्रतिबंध 15 सितंबर से लागू होगा और इसमें कुछ अपवाद भी शामिल हैं.

Indiana becomes the first US state to approve a ban on abortion after a court ruling
न्यायालय के फैसले के बाद इंडियाना गर्भपात पर रोक लगाने की मंजूरी देने वाला पहला अमेरिकी राज्य बना

इंडियानापोलिस (अमेरिका): अमेरिका में रो बनाम वेड मामले पर फैसला पलटे जाने के बाद इंडियाना गर्भपात पर रोक को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बन गया है.
अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने रो बनाम वेड मामले के फैसले को पलटते हुए गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म कर दिया था. इसके बाद इंडियाना के रिपब्लिकन गवर्नर एरिक होलकॉम्ब ने सांसदों द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद गर्भपात पर पूरी तरह रोक लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए.

यह प्रतिबंध 15 सितंबर से लागू होगा और इसमें कुछ अपवाद भी शामिल हैं. दुष्कर्म और व्यभिचार के मामलों तथा मां की जान बचाने के लिए गर्भपात की अनुमति होगी. साथ ही अगर किसी भ्रूण में कोई जानलेवा बीमारी पायी जाती है, तो भी गर्भपात की अनुमति दी जाएगी. इंडियाना रिपब्लिकन पार्टी द्वारा शासित उन राज्यों में शामिल है, जहां गर्भपात पर रोक को लेकर सबसे पहले बहस शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत: तालिबान

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Aug 6, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.