ETV Bharat / international

CPC के महासम्मेलन में दिखी शी जिनपिंग की तानाशाही, पूर्व राष्ट्रपति को 'जबरन बाहर' निकाला गया

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:56 PM IST

चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति 79 वर्षीय हू जिंताओ को लेकर हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजिंग : चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का महासम्मेलन शनिवार को नाटकीय अंदाज में सपंन्न हुआ और मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ को मंच से उतारकर बाहर ले जाया गया. जिंताओ (79) राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा. माना जा रहा है कि वे दो व्यक्ति सुरक्षाकर्मी थे.

चीन के पूर्व राष्ट्रपति से कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में दुर्व्यवहार, देखें वीडियो

यह घटना तब हुई जब 2,296 प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठक को कवर करने के लिए स्थानीय और विदेशी मीडिया को अनुमति दी गई थी. इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जिंताओ वहां से जाने को लेकर अनिच्छुक दिख रहे हैं, जबकि सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां चले जाने के लिये राजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिंताओ ने वर्ष 2010 में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था.

वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति कमजोर दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथों में एक कागज है. वह दो लोगों से उन नेताओं की बेचैनी के बारे में बात करते दिख रहे हैं, जो पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे. अंतत:, वह बाहर निकलते हैं. जिंताओ को जिनपिंग से कुछ कहते देखा गया जिसके जवाब में उन्होंने अपना सिर हिलाया और प्रधानमंत्री ली क्विंग को थपकी दी. इसके बाद जिंताओ को दो लोगों के साथ बाहर जाते देखा गया.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार शाम को ट्वीट किया, 'शिन्हुआनेट के संवाददाता लियू जियावेन को पता चला है कि हू जिंताओ ने इस तथ्य के बावजूद पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समापन सत्र में भाग लेने पर जोर दिया कि वह हाल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.' शिन्हुआ ने जिंताओ के संबंध में कहा, 'जब सत्र के दौरान उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, तो स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके कर्मचारी उन्हें बैठक स्थल के बगल में एक कमरे में विश्राम के लिए ले गए. अब, वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.'

उल्लेखनीय है कि जिंताओ ने न केवल महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया, बल्कि पूरे सत्र के दौरान भी मौजूद रहे. सीपीसी की सभी बैठकें अति गोपनीय तरीके से होती हैं और इस तरह की घटना दुर्लभ है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.