ETV Bharat / international

रूस की यूनिवर्सिटी में फायरिंग, आठ छात्रों की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 8:07 PM IST

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रवक्‍ता की तरफ से बताया गया है कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह गोलीबारी क्‍यों हुई है. हमलावर के पास कोई हानिकारक हथियार नहीं मिला है.

रूस की पर्म स्‍टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग
रूस की पर्म स्‍टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग

मॉस्को : रूस के पर्म शहर में सोमवार सुबह एक यूनिवर्सिटी (Perm State University) में गोलीबारी की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. रूस के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

रूस की तास एजेंसी की तरफ से बताया गया कि एक बंदूकधारी ने पर्म स्‍टेट यूनिवर्सिटी में अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में कम से कम 6 लोगों के घायल हुए हैं. जबकि आठ लोगों की मौत हुई है.

रूस की यूनिवर्सिटी में फायरिंग

पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रेस सेवा ने बताया कि हमलावर ने एक ऐसे बंदूक का इस्तेमाल किया, जो गैर-घातक रबर या प्लास्टिक प्रोजेक्टाइल को फायर करने के लिए डिज़ाइन की गई थी, लेकिन इसे गोला-बारूद भरने के लिए मॉडिफाई किया जा सकता है.

पर्म स्‍टेट यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या देश के दूसरे हिस्‍से से लोग पढ़ने के लिए आते हैं.

इधर, पर्म स्‍टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना पर मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने हैरानी जताई है. भारतीय दूतावास ने कहा कि हम रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए भीषण हमले से स्तब्ध हैं. जानमाल के नुकसान के लिए हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं. दूतावास स्थानीय अधिकारियों, भारतीय छात्रों के प्रतिनिधियों के संपर्क में है.

यह भी पढ़ें- रूस संसदीय चुनाव : राष्ट्रपति पुतिन की पार्टी दो-तिहाई बहुमत के करीब

Last Updated : Sep 20, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.