ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 4:39 PM IST

कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. 50 से अधिक इंजन, आठ एयर टैंकर और तीन बुलडोजर को जंगल की आग से लड़ने के लिए तैनात किया गया है. आग की वजह से दो इमारतों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. पढ़ें विस्तार से...

कैलिफोर्निया में फैली जंगली आग

लॉस एंजेलिसः कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग लगी है. इसके बाद रातोंरात उत्तरी कैलिफोर्निया में रहने वाले 2000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए है.

समाचार एजेंसी ने कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) के हवाले से कहा, बुधवार रात को धमाके की आवाज के साथ आग लगी. यह आग गुरुवार दोपहर तक 40.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक स्थान तक फैल गई.

कैलिफोर्निया में आग...

अग्निशमन की 500 से अधिक गाड़ियां सोनोमा काउंटी में आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं, लेकिन रात भर उनका प्रयास केवल निकासी पर केंद्रित रहा और तेज हवाओं ने आग को बढ़ने में मदद की, जिसके चलते उनकी मुश्किले काफी बढ़ गई.

कैल फायर के साथ मार्क पार्क्‍स ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, हमारा एयरक्राफ्ट ऐसी परिस्थितियों में नहीं उतर सकता, जब आप इस तरह की हवा की गति का सामना कर रहे हो, चीजे हमारे नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं.

पढ़ेंः माली में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल : संयुक्त राष्ट्र

ऐसी खबरें थीं कि दर्जनों इमारतें जल गई हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

सूचना के अनुसार, आग दुनिया के सबसे बड़े जियोथर्मल प्लांट फील्ड, गीजर जियोथर्मल प्लांट के पास लगी थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका पता लगाए जाना अभी बाकी है.

इसके अलावा एक अन्य घटना में गुरुवार को लॉस एंजिलस के उत्तर-पश्चिम में 60 किलोमीटर की दूर पर स्थित दक्षिणी कैलिफोर्निया के शहर सांता क्लैरिटा में एक और जंगली आग के फैलने की सूचना मिली. यह पास के आवासीय समुदाय कैनियन कंट्री की ओर तेजी से बढ़ती चली गई.

लॉस एंजेलिस काउंटी और ऑरेंज काउंटी की सैकड़ों अग्निशमन गाड़ियां चार एयरटैंकर के साथ आग को बुझाने में जुटी हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.