ETV Bharat / entertainment

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नई फिल्म 'द वैक्सीन वार' का एलान, 11 भाषाओं में होगी रिलीज

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 1:28 PM IST

'द कश्मीर फाइल्स' फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने जन्मदिन पर नई फिल्म 'द वैक्सीन वार' का एलान किया है. जानिए यह फिल्म 11 भाषाओं में कब रिलीज होगी.

विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री

हैदराबाद : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से देशभर में तहलका मचाने वाले मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी एक और धमाकेदार फिल्म का एलान किया है. इस फिल्म का नाम 'द वैक्सीन वार' है. आज से दो दिन पहले विवेक ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े एक पोस्ट में हिंट भी दिया था. लेकिन विवेक ने अपने 49वें जन्मदिन पर फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है. फिल्म के नाम से पता चलता है कि इसमें दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन और फिर वायरस से निजात पाने के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर बहस में भारत का क्या योगदान रहा और उसे क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा.

11 भाषाओं में होगी रिलीज

विवेक अग्निहोत्री ने अपने 49वें जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म 'द वैक्सीन वार' का एलान कर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ' पेश है द वैक्सीन वार, एक युद्ध की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी जिसे आप नहीं जानते, जिसे भारत ने लड़ा और अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों से जीता, यह 11 भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस, 2023 (15 अगस्त) के मौके पर रिलीज होगी, कृपया हमें आशीर्वाद दें'. यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा मराठी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, अंग्रेजी और गुजराती में भी रिलीज होगी.

फिल्म की स्टारकास्ट

विवेक ने नई फिल्म के साथ बस इतनी ही जानकारी साझा की है. उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस फिल्म में लीड किरदार कौन-कौन होंगे. विवेक खुद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.

विवेक अग्निहोत्री के बारे में जानें

विवेक रंजन अग्निहोत्री का जन्म 10 नवंबर 1973 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. साल 2005 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'चॉकलेट' डायरेक्ट की थी. इसके बाद साल 2007 में जॉन अब्राहम और अरशद वारसी स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'धन-धना धन गोल', 'हेट स्टोरी' (2012), 'जिद' (2014), 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' और 'जुनूनियत' (2016), 'द ताशकंद फाइल्स' (2019), 'द कश्मीर फाइल्स' (2022) बनाई थी. 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. 'द वैक्सीन वार' के बाद विवेक दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' बनाएंगे.

ये भी पढे़ं : मुबारक हो! मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को शादी के लिए हां बोल दिया है!, पढ़ें पूरी खबर

Last Updated : Nov 10, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.