ETV Bharat / entertainment

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को Dharma Productions ने नई फिल्म के लिए किया साइन! एक्ट्रेस ने सेट से शेयर की वीडियो

author img

By

Published : May 10, 2023, 7:44 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन और ऑन सेट को टैग करते हुए एक क्लिप शेयर किया है. इस पोस्ट के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि एक्ट्रेस को करण जौहर की नई फिल्म के लिए साइन किया गया है.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला

मुंबई: उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस और सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं. वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सरप्राइज पोस्ट शेयर किया है. उर्वशी रौतेला ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पहली धर्मा फिल्म करने का संकेत दिया है.

उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बूमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें सेट पर उनका स्वागत एक हैंपर से किया गया, जिसे सूरजमुखी से सजाया गया था. वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'नई शुरुआत.' उन्होंने धर्म मूवीज, धर्मासेंटेंट, ऑनसेट और बीहोल्डन को हैशटैग के साथ जोड़ा है.

इस खबर के बाद उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल से भर दिया है. वहीं, एक फैन ने कमेंट किया है, 'ओएमजी, फाइनली, करण जौहर के प्रोडक्शन में. राइज एन शाइन गर्ल.' दूसरे फैन ने लिखा है, 'उर्वशी रौतेला सबसे खूबसूरत लड़की. वह जल्द ही इंडस्ट्री पर राज करने जा रही हैं.' अन्य फैंस ने उर्वशी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.

इस पोस्ट के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि उर्वशी धर्मा के साथ कुछ बहुत ही रोमांचक शूटिंग कर रही है. यह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनका पहला सहयोग है. हालांकि इस मामले में अब तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई हैं. हालांकि एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने उनके फैंस के एक्साइटेमेंट लेवल को बढ़ा दिया है. उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela : हाथ में नोट बुक और पैन, सिंपल साड़ी पहन टीचर बनीं उर्वशी रौतेला, यूजर्स ने कर दी इस पोर्न स्टार से तुलना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.