ETV Bharat / entertainment

भारती सिंह के लाडले संग जमकर खेलीं शहनाज गिल, बोलीं- गोला मेरा सोना बच्चा

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 7:20 PM IST

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
भारती सिंह के बेटे संग खेलीं शहनाज

मुंबई: पंजाब की कैटरीना कैफ, शहनाज गिल सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी खूबसूरत और क्यूट पोस्ट को फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है. ऐसे में शहनाज का लेटेस्ट पोस्ट देखकर आप और भी प्यार लुटा देंगे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला के साथ खेलती नजर आ रही हैं. शहनाज उनके साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं, वहीं गोला भी पीछे नहीं हैं और वह उनके साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह भारती के बेटे गोला (लक्ष्य) के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मेरा नोनी मेरा गोलू मेरा हीरा, इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट को भारती सिंह पर टैग करते हुए उन्हें धन्यवाद गोले के साथ मिलाने के लिए भी कहा. वहीं, बेड पर गोला लेटे हुए नजर आ रहे हैं. ब्लू-व्हाइट ड्रेस में भारती सिंह का लाडला बहुत क्यूट लग रहा हैं. हालांकि वीडियो में शहनाज का चेहरा तो नहीं मगर केवल हाथ दिखाई दे रहा है.

शहनाज की इस क्यूट पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और प्यारे प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, दुबई में शनिवार की रात फिल्मफेयर मिडिल ईस्टअचीवर्स नाइट के दौरान, सिद्धार्थ की करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. शहनाज ने अवॉर्ड मिलने के बाद घोषणा करते हुए कहा 'मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं...थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरे पास इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां तक ​​पहुंची हूं...यह आपके लिए है सिद्धार्थ शुक्ला. आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह सब आपकी वजह से है..यह आपके लिए है सिद्धार्थ शुक्ला.

यह भी पढ़ें- Raj Kundra: राज कुंद्रा को लेकर बोली महाराष्ट्र साइबर पुलिस- एक्टर ने OTT के लिए बनाई अश्लील फिल्में

Last Updated : Nov 20, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.