ETV Bharat / entertainment

Jawan Release Date : शाहरुख खान की फिल्म के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, लो आ गई 'जवान' की फाइनल रिलीज डेट

author img

By

Published : May 6, 2023, 6:11 PM IST

Updated : May 6, 2023, 6:58 PM IST

शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड अपकमिंग फिल्म 'जवान' को नई रिलीज डेट मिल गई है. देखें कब रिलीज होगी किंग खान की फिल्म.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: एटली कुमार द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट आ गई है. नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म पहले 25 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के कारण देरी को देखते हुए, जवान की नई रिलीज डेट आ गई है. रेड चिली एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक नए टीजर के साथ फिल्म की नए रिलीज डेट की घोषणा की है. फिल्म अब सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की नई रिलीज डेट निश्चित तौर पर शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.

बता दें कि रेड चिली के साथ ही शाहरुख खान ने भी फिल्म की रिलीज डेट और टीजर को रिलीज कर दिया है. किंग खान ने कैप्शन में लिखा ' 7 सितंबर 2023, जवान रिलीज डेट. आगे बता दें कि साउथ डायरेक्टर एटली द्वारा निर्देशित फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा के अलावा सुपरस्टार विजय सेतुपति भी अहम रोल में नजर आएंगे. ऐसे में फिल्म की नई रिलीज डेट वास्तव में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, पठान की नई कमाल को देखने के बद अब दर्शक अपकमिंग फिल्म जवान का कमाल देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर लगभग 4 वर्ष के बाद पठान के साथ धमाकेदार वापसी किए और बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म के साथ छा गए. पठान में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आए. जवान के अलावा एक्टर की झोली में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' भी है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Jawan Release Date : कब रिलीज होगी शाहरुख खान की 'जवान', सामने आई असली रिलीजिंग डेट

Last Updated : May 6, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.