ETV Bharat / entertainment

Tiger 3 : 35 करोड़ रु वाले सीन के लिए शाहरुख खान ने शुरू की सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग

author img

By

Published : May 11, 2023, 2:59 PM IST

Updated : May 11, 2023, 3:24 PM IST

Shah Rukh and Salman Khan : शाहरुख खान ने सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 में अपने कैमियो रोल की शूटिंग शुरू कर दी है.

Tiger 3
टाइगर-3

मुंबई : ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से धमाका करने के बाद शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. दरअसल, शाहरुख खान ने 'भाईजान' की फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग शुरू कर दी है. 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का रोल ठीक वैसा ही और उतना ही होगा, जैसा 'पठान' ने सलमान खान को मिला था. मुंबई के मध आइसलैंड में हाई सिक्योरिटी के बीच शाहरुख खान ने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' में अपने कैमियो रोल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. शाहरुख खान बीते कई दिनों से इस फिल्म के लिए टाइम निकालने की सोच रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध आइसलैंड में फिल्ममेकर्स सिक्योरिटी का जाल बिछाकर शूटिंग कर रहे हैं. यहां एक सीक्वेंस एक्शन सीन फिल्माया जा रहा है जिसमें 35 करोड़ रुपये का खर्चा आने वाला है. यह सीन सात दिनों में पूरा होगा. सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर 35 करोड़ रुपये का यह सीन फिल्माया जाना है. बीते कई दिनों से इस सीन पर चर्चा चल रही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ था.

बता दें, आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में होंगी और इमरान हाशमी को बतौर विलेन पेश किया जाएगा. पर्दे पर पहली बार सलमान खान और इमरान हाशमी जैसे दो हैंडसम एक्टर को एक-दूजे का सामना करते देखा जाएगा. टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Tiger Vs Pathaan Confirm! शाहरुख-सलमान की SPY फिल्म पर लगी मुहर, जानिए कब रिलीज होगी मूवी

Last Updated :May 11, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.