ETV Bharat / entertainment

KBKJ Trailer : 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर आज होगा रिलीज, सलमान को धमाकेदार एंट्री की उम्मीद

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:49 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान चार साल के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है. फिल्म का टीजर आज रिलीज होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर आज यानी सोमवार (10 अप्रैल) को रिलीज होगा. 'भाईजान' चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. यहीं, वजह है कि उनके फैंस 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं.

'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, 'चार साल के अंतराल के बाद सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राधे की ईद 2021 पर एक डिजिटल + सीमित थियेटर रिलीज थी. दबंग 3 (दिसंबर 2019) और एंटीम (नवंबर 2021) ईद पर रिलीज नहीं हुई थी. क्या किसी का भाई किसी की जान इस ईद पर धमाकेदार शुरुआत करेगी?'

सलमान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिलचस्प कैप्शन के साथ अपनी सोलो तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. यह इमेजिन करना मुश्किल नहीं है कि भाईजान अपनी बड़े बजट की रिलीज से पहले सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. फरहाद सामजी की निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में दग्गुबती वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं.

इससे पहले 'भाईजान' ने फिल्म का टीजर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दमदार डायलॉग से अपने किरदार का परिचय दिया. जैसा कि पूजा हेगड़े ने उनसे पूछा, 'वैसे आपका नाम क्या है?' सलमान जवाब देते हैं, 'मेरा कोई नाम नहीं है, लेकिन लोग मुझे भाईजान के नाम से जानते हैं.' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हमेशा सलमान की फिल्मों पर नजर रहती है कि वह कितना पैसा कमाती है. सलमान तोड़ेंगे 'सुल्तान' या 'एक था टाइगर' का पुराना रिकॉर्ड? यह तो समय बताएगा.

यह भी पढ़ें : KKBKKJ New Poster : मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर रिलीज, रोमांटिक दिखे सलमान-पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.