ETV Bharat / entertainment

RRR फेम एक्टर राम चरण ने दी गुडन्यूज, शादी के 10 साल बाद पहले बच्चे के बनेंगे पिता

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 3:14 PM IST

फिल्म 'आरआरआर' फेम एक्टर राम चरण तेजा ने अपने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया एलान किया है कि शादी के 10 साल बाद पहली बार पिता बनने जा रहे हैं.

राम चरण
राम चरण

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' फेम राम चरण तेजा ने अपने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि वह पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण शादी के 10 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं. राम चरण ने साल 2012 में उपासना से शादी रचाई थी. अब शादी के 10 साल बाद राम चरण और उपासना के घर पहली बार किलकारी गूंजने वाली है. वहीं, साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी पहली बार दादा बनने जा रहे हैं. चिरंजवी और राम चरण दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फैंस को यह गुडन्यूज सुनाई है.

बाप-बेटे ने एक साथ दी गुडन्यूज

चिरंजीवी और राम चरण ने सोशल मीडिया को एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बाल हनुमान हैं जिसे पर लिखा है, हनुमान जी के आशीर्वाद से... हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपनी पहली संतान प्राप्त करने जा रहे हैं. सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी'.

बता दें, राम चरण ने 27 साल की उम्र में साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी रचाई थी. शादी के 10 साल बाद कोनिडेला परिवार में किलकारी गूंजने जा रही है. इस गुडन्यूज को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बधाईयों का तांता लग गया है.

राम चरण का वर्कफ्रंट

राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर को पिछली बार साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आआरआर' में देखा गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब राम चरण तमिल फिल्मों के बेहतरीन और दिग्गज डायरेक्टर एस.शंकर के प्रोजेक्ट R15 पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने की नोरा फतेही की इंसल्ट? शो छोड़कर भागी 'दिलबर गर्ल'

Last Updated :Dec 12, 2022, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.