ETV Bharat / entertainment

Rajamouli: ऑस्कर एकेडमी मेंबर्स की लिस्ट में नहीं हुआ राजामौली का सिलेक्शन, डायरेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 4:31 PM IST

ऑस्कर अकादमी ने हाल ही में मेंबर्स की लिस्ट अनाउंस की है जिसमें कई इंडियन नाम शामिल हैं. जिनमें साउथ सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर, डायरेक्टर मणिरत्नम, नाम जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन इस लिस्ट में 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर राजामौली का नाम नहीं है, हाल ही में उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Oscar Academy list
ऑस्कर एकेडमी मेंबर्स की लिस्ट में सिलेक्शन नहीं होने पर राजामौली ने दिया का ये रिएक्शन

मुंबई: ऑस्कर अकादमी के मेंबर बनने का इनविटेशन मिलने के बाद एसएस राजामौली ने 'आरआरआर' टीम को बधाई दी है. दरअसल हाल ही में ऑस्कर अकादमी ने मेंबर्स की लिस्ट अनाउंस की है जिसमें कई भारतीय हस्तियों के नाम भी शामिल हैं जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, एमएम कीरावनी और डायरेक्टर मणिरत्नम का नाम शामिल है. जबकि इस लिस्ट में आरआरआर डायरेक्टर राजामौली का नाम शामिल नहीं किया गया.

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को ग्लोबल लेवल पर सराहना मिली थी. फिल्म ने ऑस्कर 2023 और गोल्डन ग्लोब्स 2023 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. वहीं अब इसके फिल्म के एक्टर्स जूनियर एनटीआर, राम चरण के साथ ही फिल्म के अन्य मेंबर्स एमएम कीरावनी, केके सेंथिल कुमार, चंद्रबोस और साबू सिरिल को अकादमी के सदस्य बनने के लिए इनविटेशन दिया गया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम इस लिस्ट में नहीं है. जिस पर डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'बेहद गर्व है कि हमारी आरआरआर टीम के 6 सदस्यों को इस साल अकादमी पुरस्कारों के लिए सदस्यों के रूप में इनवाइट किया गया है. तारक, चरण, पेद्दन्ना, साबू सर, सेंथिल और चंद्रबोस गारू को बधाई. साथ ही इंडियन सिनेमा की तरफ से उन सदस्यों को भी बधाई जिनका नाम इस साल अकादमी मेंबर्स के लिए अनाउंस किया गया है. एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.