ETV Bharat / entertainment

एक्टर आर माधवन बेटे वेदांत की सुनहरी कामयाबी से 'अभिभूत', फैमिली ऐसे एंजॉय करती है सक्सेस

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 5:04 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन बेटे वेदांत की सुनहरी कामयाबी से 'अभिभूत' (Vedaant Gold Medal R Madhavan overwhelmed and humbled) हैं. वेदांत ने डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता (Vedaant Danish Open swimming meet) है. वेदांत को पहले सिल्वर मेडल भी मिला. इसके बाद अगले इवेंट में वेदांत ने तैराकी में गोल्ड मेडल हासिल किया. पिता आर माधवन ने वेदांत की सफलता को शानदार बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है. वेदांत तैराकी में पहले भी भारत के लिए मेडल जीतते रहे हैं. वेदांत की सफलता को माधवन फैमिली जमकर एंजॉय करती है. इस रिपोर्ट में देखिए कुछ ऐसे ही शानदार लम्हे

r-madhvan
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन

मुंबई : अभिनेता आर माधवन अपने बेटे वेदांत के स्वर्ण पदक जीतने से बेहद खुश (R Madhavan overwhelmed) हैं. वेदांत के गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि से माधवन अभिभूत और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं. वेदांत ने यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में आयोजित डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में सिल्वर और गोल्ड मेडल (Vedaant Danish Open swimming meet) दोनों अपने नाम किए हैं. इस खास मौके पर ईटीवी भारत माधवन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से युवा तैराक वेदांत की अब तक की सफलता को सेलिब्रेट करती तस्वीरें शेयर कर रहा है.

दरअसल, भारत के उदीयमान तैराक वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में रविवार रात डेनिश ओपन में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक (16 year Vedaant 800m freestyle gold medal) जीता. वेदांत (16) ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8:17.28 की टाइमिंग निकाली. उन्होंने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकंड से हराया. वेदांत के पिता अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर पदक समारोह का एक वीडियो पोस्ट कर खुशी जताई.

माधवन (51) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, 'आज वेदांत माधवन ने 800 मीटर तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. मैं बेहद खुश हूं और अभिभूत तथा कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. कोच प्रदीप सर, भारतीय तैराकी महासंघ और पूरी टीम को धन्यवाद.' इससे पहले वेदांत ने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना टाइमिंग दुरूस्त किया. वेदांत के सिल्वर जीतने पर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने माधवन से पूछा था कि उन्हें एक पिता के रूप में कैसा एहसास हो रहा है. माधवन ने विनम्रता से हाथ जोड़ने और दिल वाली इमोजी बनाकर जवाब देते हुए तिरंगा पोस्ट किया था.

माधवन के बेटे वेदांत की कामयाबी को बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी कई अन्य हस्तियों ने भी सेलिब्रेट किया. इंस्टाग्राम पर शिल्पा शिरोडकर, अभिनेता रोहित बोस रॉय और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आर माधवन को बेटे की कामयाबी पर बधाईयां दीं. रोहित बोस ने लिखा कि अभी और भी सफलताएं मिलेंगी. उन्होंने वेदांत को पूरी दुनिया को फतह करने का आशीर्वाद भी दिया. एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत की सुनहरी कामयाबी से 'अभिभूत' होने का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने पत्रकार रोहिणी अय्यर की पोस्ट शेयर की. इसमें रोहिणी ने लिखा कि इस सक्सेस मोमेंट में वे खुशी के साथ भावुक होना चाहती हैं.

अगस्त 2021 में बेटे वेदांत के साथ अभिनेता आर माधवन. माधवन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटे की हर कामयाबी पर खुशी जाहिर की थी. वेदांत के जन्मदिन के मौके पर माधवन ने लिखा था, मुझे लगभग हर उस चीज में हराने के लिए धन्यवाद जिसमें मैं अच्छा हूं. मुझे ईर्ष्या हो रही है, मेरा दिल गर्व से भर गया है. मेरे बेटे, मुझे तुमसे बहुत कुछ सीखना है.

उन्होंने वेदांत के 16वें जन्मदिन पर कहा, आप मर्दानगी की दहलीज पर कदम रख रहे हैं. मैं आपको 16वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आशा और प्रार्थना करता हूं कि जैसी हमने आपको दी, आप इस दुनिया को उससे बेहतर जगह बनाने में सक्षम रहेंगे. माधवन ने कहा कि वे एक भाग्यवान पिता हैं. 21 अगस्त 2020 को वेदांत के जन्मदिन के मौके पर एक्टर आर माधवन ने बेटे के साथ कई तस्वीरों का कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटो में युवा तैराक वेदांत अपने इनाम के अलावा केक और अपनी मां सरिता के साथ दिख रहे हैं. बचपन की एक तस्वीर में वेदांत माधवन की गोद में दिखाई दे रहे हैं.

सितंबर 2019 में 10वीं एशियन एज स्विम मीट के दौरान मिली कामयाबी के बाद भी आर माधवन ने पोस्ट की फोटो. फोटो में महिला एथलीट और ओलंपियन माना पटेल के साथ दिख रहे हैं वेदांत माधवन. माना गुजरात से आती हैं और ओलंपिक की तैराकी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

थाइलैंड में पहला इंटरनेशनल मेडल जीतने पर बेटे वेदांत की फोटो शेयर कर खुद को प्राउड पिता बताया.

2019 में एशियन एज गेम्स में भारत की टीम ने पदक हासिल किया. इस टीम में भी शामिल रहे युवा तैराक वेदांत. माधवन ने फोटो पोस्ट कर सेलिब्रेट की सक्सेस.

नेशनल इवेंट में पहला गोल्ड मेडल जीतने पर भी माधवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो. सुनहरी कामयाबी हासिल करने के बाद मां सरिता के साथ तैराक वेदांत

जून 2018 में फादर्स डे के मौके पर मुंबई के रेस्त्रां में बेटे के साथ आर माधवन.

जनवरी 2018 में नववर्ष के मौके पर बेटे वेदांत के साथ माधवन और उनकी पत्नी सरिता की फोटो.

अमेरिकी तैराक माइकल फेलप्स को आदर्श मानते हैं वेदांत माधवन. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के भी प्रशंसक हैं वेदांत. माधवन ने एक ही दिन में दोनों आदर्शों से मुलाकात के बाद वेदांत की फोटो पोस्ट कर लिखा कि उनके लिए इस खुशी के बाद सो पाना मुश्किल साबित हुआ.

Last Updated : Apr 18, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.