ETV Bharat / entertainment

Pathaan Box Office Collection Day 17: तीसरे वीकेंड भी 'पठान' का तूफान जारी, बॉक्स ऑफिस पर कमाई 900 करोड़ के पार

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 4:55 PM IST

Pathaan Box Office Collection Day 17: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म के 17वें दिन की कलेक्शन पर डालिए एक नजर.

Pathaan Box Office Collection Day
पठान का कलेक्शन

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की कमाई का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 888 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और अब फिल्म का 17वें दिन का कलेक्शन सामने आया है. फिल्म ने 17वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है. फिल्म पहले डबल डिजिट में कमा रही थी और अब सिंगल डिजिट में पैसा बटोर रही है, लेकिन कमाई करोड़ों में ही हो रही है, जो शाहरुख के लिए बड़ी सक्सेस है. फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अभी तक थिएटर्स में छाई हुई है.

17वें दिन का कलेक्शन

पठान 11 फरवरी को अपनी रिलीज के 18वें दिन में चल रही है. शुरुआती आंकडों के मुताबिक, फिल्म ने 17वें दिन (शुक्रवार) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. पठान ने 17 दिनों में वर्ल्डवाइड 901 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ओवरसीज में पठान का ग्रॉस कलेक्शन 343 करोड़ रुपये का हुआ है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन 558 करोड़ और नेट कलेक्शन 464.80 करोड़ है. इधर, 'पठान' की कमाई की रफ्तार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जारी है.

बजरंगी भाईजान से पीछे है पठान

सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान से पठान अभी भी पीछे हैं. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने वर्ल्डवाइड 910.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अभी इस आंकड़े को छूने में पठान थोड़ा और समय ले सकती है. बता दें, 'दंगल' की वर्ल्डवाइड कमाई 2023.81 करोड़ है. इसके बाद बाहुबली-2 (1810.59 करोड़), केजीएफ-2 (1235.20 करोड़) और फिर आरआरआर (1169 करोड़) है. लेकिन पठान धीरे-धीरे 1000 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्दी ही 1000 करोड़ रुपये कमा लेगी.

ये भी पढे़ं : Pathaan Box Office Collection Day 16 : 'पठान' 1000 करोड़ के करीब, बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रचा अब ये इतिहास

Last Updated : Feb 11, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.