ETV Bharat / entertainment

WATCH: अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा की गवाह बनेंगी कंगना रनौत, देखें गेस्ट लिस्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 4:20 PM IST

Kangana Ranaut Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर का चर्चा इन दिनों सुर्खियों मे छाया हुआ है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर में शामिल होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हस्तियों को न्योता भेज दिया गया है. गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी नाम शामिल है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत(फोटो- कंगना रनौत इंस्टाग्राम

मुंबई: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी, 2024 को उद्घाटन के दिन भक्त अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे, जो उनके लिए लगभग तैयार है. इसी दिन प्रभु राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. इस शुभ अवसर पर शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गेस्ट लिस्ट तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, संजय लीला भंसाली समेत बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है. अब इस लिस्ट में कंगना रनौत का भी नाम शामिल हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेस्ट लिस्ट में पहले कंगना रनौत का नाम नहीं शामिल था, लेकिन अब खबर मिली है कि वे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शामिल होगी. लिस्ट में 7000 मेहमानों के नाम शामिल है, जिसमें 3000 वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल है. इन मेहमानों को पहले ही न्योता दिया जा चुका था, लेकिन धाकड़ एक्ट्रेस का नाम अब सामने आया है.

एक पैपराजी ने कंगना रनौत का वीडियो साझा किया है और इस खबर की जानकारी दी है कि 22 जनवरी 2024 को कंगना रनौत अयोध्या जाएंगी. वीडियो में कंगना को लाइट येलो कलर के सूट में कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. घर के अंदर जाते समय एक्ट्रेस ने हाथ हिलाकर पैप्स का अभिनंदन किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड से आमंत्रित लोगों में अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, संजय लीला भंसाली, सनी देओल, टाइगर श्रॉफ, राजकुमार हिरानी, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन और मधुर भंडारकर शामिल हैं. इनके अलावा साउथ सेलेब्स में मेगास्टार रजनीकांत, यश, मोहनलाल, धनुष, प्रभास, चीरंजीवी जैसे भी अयोध्या राम लला का दर्शन करने पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Jan 5, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.