ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'डॉन 3' से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट, फुल स्वैग में बोले एक्टर- मैं हूं डॉन

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 11:58 AM IST

Don 3 : शाहरुख खान की जगह डॉन 3 में रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है. इस बात पर मुहर लग चुकी है, क्योंकि डॉन 3 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. देखें टीजर

Ranveer Singh
डॉन 3 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट

हैदराबाद : बॉलीवुड में अब धमाका होने जा रहा है, क्योंकि बॉलीवुड के 'सिम्बा' रणवीर सिंह पहली बार बतौर डॉन के किरदार में फिल्म 'डॉन 3' से पर्दे पर आग लगाने आ रहे हैं. बीते कई समय से चर्चा हो रही थी कि शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को नया डॉन बनाकर पेश करने की तैयारी हो रही है. वहीं बीते दिन (8 अगस्त) को फरहान अख्तर ने एक टीजर शेयर कर 'डॉन 3' का एलान किया था और आज 9 अगस्त को फिल्म 'डॉन 3' से एक और टीजर शेयर कर साफ कर दिया है कि बॉलीवुड का तीसरा डॉन रणवीर सिंह ही हैं.

मैं हूं डॉन- रणवीर सिंह

फरहान ने सोशल मीडिया पर डॉन 3 का टीजर शेयर किया है. इसमें रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. इससे साफ हो गया है कि रणवीर सिंह बॉलीवुड के तीसरे डॉन बनने जा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की डॉन 3 का टीजर गदर मचा रहा है. बता दें, कहा जा रहा है कि फिल्म डॉन 3 का टीजर सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ अटैच किया गया है. यह फिल्म के साथ रिलीज होगा, जो कि आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

तकरीबन 2 मिनट के टीजर में रणवीर सिंह अपने डॉन स्वैग दिखाते हुए बोल रहे हैं, शेर जो सो रहा है वो जगेगा कब, पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो कि जाग उठा हूं मैं, क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को, मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जितना ही मेरा काम है, तुम तो हो जानते हो, जो मेरा नाम है, 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कोन, मैं हूं डॉन'.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, फरहान अख्तर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट के मालिक रितेश सिद्धवानी हैं. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म डॉन 3 साल 2025 में रिलीज होगी. वहीं, साल 2006 में फरहान और रितेश शाहरुख खान को लेकर डॉन की रीमेक बनाया था और वहीं साल 2011 में डॉन 2 बनाई थी.

ये भी पढे़ं : WATCH : Don 3 में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, रणवीर सिंह संग करेंगी एक्शन?
Last Updated : Aug 9, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.