ETV Bharat / entertainment

सामने आई हंसिका मोटवानी की शादी की डेट, इस शख्स संग इस दिन लेंगी सात फेरे

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 12:39 PM IST

फिल्म 'कोई मिला गया' में बाल कलाकार दिखीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी शादी करने जा रही हैं. जानें पूरी डिटेल.

हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' में बतौर बाल कलाकार नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से जोरों पर हैं. मीडिया की मानें तो अब एक्ट्रेसक शादी की तारीख सामने आ गई है. खबर है कि साउथ फिल्मों में एक्टिव अभिनेत्री हंसिका आगामी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. यह एक रॉयल वेडिंग बताई जा रही है, जो राजस्थान स्थित एक 450 साल पुराने किले में होने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जगत में हंसिका मोटवानी की शादी एक शाही शादी में शामिल होने जा रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि जयपुर स्थित इस किले का नाम मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस है, जो कि पिंक सिटी के लग्जरी वेन्यू में से एक है. यह किला 450 साल पुराना है, जिसे नामी-ग्रामी हस्तियां बड़े प्रोग्राम के लिए बुक करती है.

कौन हैं हंसिका का दूल्हा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका जिससे शादी करने जा रहीं हैं वो किसी पॉलिटिशयन का बेटा और एक बिजनेसमैन सोहेल कथौरिया बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कथित कपल एक-दूजे को डेट कर रहा है.

कब होगी शादी?

गौरतलब है कि पहले चर्चा थी कि इस साल के अंत तक हंसिका शादी कर लेंगी. अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की 4 दिसंबर होने जा रही है. शादी की सभी फेस्टिविटिज और कल्चरल प्रोग्राम 2 से 4 दिसंबर के बीच इस 450 साल पुराने फोर्ट में ही होंगे. वहीं, शादी में आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत भी इस फोर्ट में होगा और वे सभी फोर्ट के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे.

हंसिका मोटवानी का वर्कफ्रंट

बता दें, हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सो 'शाका-लाका बूम-बूम' से की थी. इसके बाद उन्हें 'सोन परी' और 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे शोज में भी बतौर बाल कलाकार देखा गया है.

वहीं, हंसिका को बॉलीवुड में पहली बार फिल्म 'कोई मिल गया' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की. पिछली बार हंसिका को तमिल फिल्म 'महा' में देखा गया था. हंसिका अब जे एम राजा सारवनन की फिल्म 'राउडी बेबी' में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : खूबसूरत अंदाज में नजर आईं हंसिका मोटवानी, देखिए मनमोहक तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.