ETV Bharat / entertainment

WATCH: रजनीकांत से दीपिका पादुकोण तक, इन मशहूर हस्तियों ने कुछ इस अंदाज में फैंस को किया New Year विश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 1:54 PM IST

Celebs wished fans New Year: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक, नये साल के मौके पर सेलेब्स अपने अंदाज में फैंस को नये साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. देखें एक झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हस्तियों ने नये साल का स्वागत शानदार तरीके से किया है. सेलेब्स ने अपने न्यू ईयर की झलक दिखाते हुए फैंस को विश किया है. बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण, संजय दत्त हो या फिल्म साउथ मेगास्टार रजनीकांत, रश्मिका मंदाना, सामंथा हो, अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर फैंस के नये साल की शुभकामनाएं दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा दिया है.

आज, 1 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने एक खूबसूरत दृश्य के साथ अपने फैंस को नए साल की बधाइयां और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सनराइज का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और हैप्पी न्यू ईयर 2024 लिखा है.

deepika
दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम स्टोरी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए अपने चेन्नई वाले बगले से बाहर निकले. उन्होंने अपने घर बाहर एकत्रित हुए फैंस का अभिवादन किया और अपने फैंस को नये साल की बधाई दी.

sara ali khan
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने न्यू ईयर पार्टी की झलक दिखाते हुए फैंस को नये साल की बधाई दी है. उन्होंने तस्वीरों की झलक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2024.' तस्वीरों में एक्ट्रेस को बॉसी लुक के साथ अलग-अलग पोज के साथ देखा जा सकता है.

prabhas
प्रभास की इंस्टाग्राम स्टोरी
sharddha kapoor
श्रद्धा कपूर
rakul preet
रकुल प्रीत का पोस्ट
shilpa
शिल्पा शेट्टी का पोस्ट

संजय दत्त ने अपना नया साल अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है. एक्टर ने फैमिली संग कुछ स्पेशल तस्वीर शेयर कर फैंस को नये साल की शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अपने प्यारे परिवार के साथ हाथ मिलाकर नए साल का स्वागत कर रहा हूं, उन पलों को संजो रहा हूं जो हमें एक साथ बांधते हैं. यह साल हमें खुशियां, सफलता और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करते हुए करीब लाएं हमारे परिवार से लेकर आपके परिवार तक सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं.'

Bipasa Basu
परिवार और दोस्तों संग बिपासा बसु
Rashmika
रश्मिका मंदाना
shehnaaz gill
शहनाज गिल का पोस्ट

मलाइका अरोड़ा ने भी अपने न्यू ईयर वेकेशन की खास तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी सोलो तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस को न्यू ईयर विश किया है. इसी तरह साउथ स्टार महेश बाबू, बिपाशा बसु, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत, साउथ रेबेल प्रभास, शहनाज गिल, मौनी रॉय समेत कई सितारों ने अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया है.

यह भी पढ़ें:

Watch: नए साल पर अक्षय कुमार ने दिखाई 'बड़े मियां छोटे मियां' की शानदार जोड़ी, Jr Ntr ने भी 'devara' का नया पोस्टर किया जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.