ETV Bharat / entertainment

'अवतार-2' की स्टार कास्ट के असली चेहरे, 73 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया 14 साल की बच्ची का रोल

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:50 PM IST

Avatar: The Way of Water: अवतार-2 तो आपने देख ही ली होगी....क्या आपको इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने वाले पैंडोरा ग्रह के लोगों के पीछे के असली और उनकी पहचान के बारे में जानकारी है.

Avatar 2
अवतार 2

हैदराबाद : दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपनी दिमागी दुनिया में एक करिश्माई ग्रह तैयार कर फिल्म 'अवतार' सीरीज में उसे उतारा. पूरे 13 साल बाद आज हमारे सामने पेश है 'अवतार' (2009) का दूसरा भाग 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जिसका जलवा दुनियाभर में बीते 14 दिनों से बरकरार है. फिल्म बीती 16 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई कर रही है. जेम्स कैमरून की इस जादूई फिल्म ने 10 दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7 हजार करोड़ और भारत में कमाई का 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'अवतार-2' की कमाई की रफ्तार वीकेंड पर और भी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है. एसे में फिल्म को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने वाले और अपने शानदार अभिनय से सिनेमा तक दर्शकों को खींचने वाले मेहनतकश किरदार के असल चेहरों से मिलवाने का वक्त आ गया है. क्योंकि 'अवतार-2' को वाकई में अवतार बनाने वाले कलाकारों से आप शायद ही रूबरू हुए हों.

सैम वर्थिंग्टन (जैक सुली)

लोगों की कल्पना से परे 'पैंडोरा ग्रह' की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ हुआ, लेकिन फिल्म में लीड किरदार जैक सुली का किरदार निभाने वाले एक्टर सैम वर्थिंग्टन को शायद ही आप जानते हो. सैम एक ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई एक्टर हैं. फिल्म को दोनों भाग में वह फिल्म के लीड एक्टर हैं. सैम ने साल 2000 में फिल्म 'बूटमैन' से खूब सुर्खियां बटोरी थी. उनकी बाकी की हिट फिल्मों में सॉमरसॉट (2004), टर्मिनेटर सलवेशन (2009) और ब्लॉकबस्टर फिल्म क्लेश ऑफ द टाइटन्स (2010) शामिल हैं.

Avatar 2
सैम वर्थिंग्टन- जैक सुली

जो सल्डाना (नेयतिरी)

फिल्म 'अवतार-2' की लीड एक्ट्रेस, (जो फिल्म के पहले पार्ट में भी लीड रोल कर चुकी हैं), जो सल्डाना का नाम ही आपने शायद पहली बार सुना हो. फिल्म में जो ने नेयतिरी (जैक सुली की महबूबा से पत्नी बनी) का किरदार निभाया है. जो अवतार सीरीज जैसी कई साइंस फिक्शन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अवतार सीरीज के अलावा उन्होंने 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' में गमोरा और फिल्म 'स्टार ट्रैक' में न्योटा उहुरा का रोल कर खूब नाम कमाया था.

Avatar 2
जो सल्डाना - नेयतिरी

जेमी फ्लैटर्स (नितेयम)

नौजवान एक्टर जेमी फ्लैटर्स ने फिल्म में लीड किरदार (जैक- नेयतिरी) के बड़े बेटे नितेयम का रोल बड़ी ही सफाई से किया है. जेमी एक ब्रिटिश एक्टर हैं और साल 2016 में शो 'फ्लेट टीवी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'साइलेंस' (2019), 'फोरगोटन बैटल' (2020), नेटफ्लिक्स फिल्म 'द स्कूल फॉर गुड एंड इविल्स' (2022) में देखा गया. बता दें, 'अवतार' के आने वाले पार्ट में भी जेमी को देखा जाएगा.

Avatar 2
जेमी फ्लैटर्स - नितेयम

ब्रिटेन डॉल्टन (लॉ'क)

पैंडोरा ग्रह की दुनिया के सरताज जैक-नेयतिरी के दूसरे बड़े बेटे के रूप में नौजवान एक्टर ब्रिटेन डॉल्टन को देखा जा रहा है. फिल्म में वह लॉ'क नामक किरदार कर रहे हैं. डॉल्टन ने अपने करियर की शुरुआत चैपमैन यूनिवर्सिटी फिल्म Jude's Tribute से की थी. इसके बाद डॉल्टन को पॉपुलर टीवी शो 'क्रिमिनल माइंड्स' (2014), सीरीज 'Goliath' (2016) में देखा गया था.

Avatar 2
ट्रिनिटी जो ली ब्लिस - तुकतिरी

ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस (तुकतिरी)

फिल्म के नए किरदारों में एक नाम एक्ट्रेस ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस का भी है, जो फिल्म में तुकतिरी के रोल में दिख रही हैं. तुकतिरी को जैक-नेयतिरी के छोटे बच्चे के तौर पर देखा जा रहा है. ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस एक प्रोफेशनल चाइल्ड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर और सॉन्गराइटर भी हैं. ट्रिनिटी की यह पहली फिल्म है. इसके बाद उन्हें साल 2022 की एचबीओ मैक्स टीवी सीरीज The Garcias में एलेक्सा गार्शिया के रोल के लिए खूब तारीफ मिली थी.

Avatar 2
जैक चैंपियन - माइल्स उर्फ स्पाइडर

जैक चैंपियन (माइल्स उर्फ स्पाइडर)

जैक चैंपियन ने फिल्म में स्पाइडर नामक किरदार किया है. फिल्म में वह जैक सुली-नेयतिरी के बतौर अडोप्टेड चाइल्ड का रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें, जैक साल 2015 से बतौर बाल कलाकार अभिनय से जुड़े हुए हैं, लेकिन साल 2017 में फिल्म 'एक्स्ट्राऑर्डिनरी' में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. 'द नाईट सिटर' (2018) और साल 2019 में रिलीज हुई भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' में उन्हें एक छोटे से रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Avatar 2 Day 10: दूसरे वीकेंड में चला 'अवतार-2' का जादू, भारत समेत दुनिया में हुई इतनी कमाई

स्टीफन लैंग (कर्नल माइल्स क्वार्च)

स्टीफन अपनी दमदार पर्सनैलिटी और अभिनय के लिए मशहूर हैं. फिल्म अवतार सीरिज में स्टीफन लैंग के किरदार कर्नल माइल्ड क्वार्च (मुख्य विलेन) को भुलाना मुश्किल है. अवतार (भाग 1) में इस किरदार को नेयतिरी ने मार गिराया था, लेकिन फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए इस किरदार को अलग अंदाज में जिंदा किया गया. स्टीफन एक पॉपुलर अमेरिकी एक्टर हैं. 'मैनहंटर', 'गेटीसबर्गस, 'टॉम्बस्टोन', 'गॉड्स एंड जनरल्स', 'पब्लिक ऐनिमिज' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्मों में वह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.

Avatar 2
सिगौरनी व्हिवर - किरी

सिगौरनी व्हिवर (किरी)

'अवतार-2' में 14 साल की बच्ची किरी का किरदार 74 साल की मशहूर एक्ट्रेस सिगौरनी व्हिवर ने प्ले किया है. किरी फिल्म में बतौर जैक-नेयतिरी की गोद ली हुई बच्ची के किरदार में है. इससे पहले सिगौरनी ने 'अवतार' (भाग 1) में डॉ ग्रेस ऑगस्टाइन का किरदार निभाया था. सिगौरनी की कामयाबी पर नजर डाले तो उनकी झोली में दो ब्रिटिश अकेडमी फिल्म पुरस्कार, दो गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और एक ग्रैमी पुरस्कार शामिल है. सिगौरनी 1979 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन फिल्म 'एलियन' में एलेन रिप्ले का रोल कर रातों-रात स्टार बन गई थीं. फिल्म सीरीज 'घोस्टबस्टर्स' में उनके किरदार डाना बैरेट को भी खूब सराहना मिली थी.

Avatar 2
केट विंसलेट - रोनाल

केट विंसलेट (रोनाल)

जेम्स कैमरूम की फेवरेट एक्ट्रेस और पुरानी साथी केट विंसलेट (टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस) 'अवतार-2' में नए किरदार के साथ एंट्री करती हैं. 'अवतार' (भाग 1) में वह नहीं थीं. फिल्म में वह गोताखोर रोनाल की भूमिका में हैं. कैट ने 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' से लेकर 'इटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड', 'फाइंडिंग नेवरलैंड', 'लिटिल चिल्ड्रन' और 'रिवोल्यूशनरी' जैसी फिल्मों से हॉलीवुड में दिग्गज अभिनेत्री का दर्जा पाया है. जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म 'टाइटैनिक' से वह वर्ल्डवाइड फेमस हुई थीं. केट ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. उन्हें टीवी शो 'डार्क सीजन' और 'गेट बैक' में देखा गया है. बता दें, केट के पास पांच गोल्डन ग्लोब पुरस्कार है.

Avatar 2
क्लिफ कर्टिस - तोनोवरी

क्लिफ कर्टिस (तोनोवरी)

'द डार्क हॉर्स' (2014) फेम एक्टर क्लिफ कर्टिस ने फिल्म में नए किरदार तोनोवरी के रूप में एंट्री ली है. क्लिफ (तोनोवरी) ने केट (रोनाल) के पति का किरदार निभाया है. फिल्म में तोनोवरी और रोनाल मेट्कियाना वंश के सर्वेसर्वा हैं. 'अवतार-2' से पहले क्लिफ को 'वंस वर वॉरियर्स' (1994), 'ब्लो' (2001), 'सनशाइन' (2001) में देखा गया है. एक्टर को साल 2014 में एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवार्ड भी मिला था.

Avatar 2
बैले बास सिरिया

बैले बास (सिरिया)

बैले बास ने मेट्कियाना वंश के क्लिफ कर्टिस (तोनोवरी) और केट विंसलेट (रोनाल) की बेटी सिरिया का रोल निभाया है. बैले ने साल 2011 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'ए लिटिल बिट ऑफ हीवन' में कैमी ब्लैयर नामक एक छोटे से किरदार में देखा गया है. साल 2022 में उन्होंने फिल्म 'इंटरव्यू विद वैंपायर' में अहम रोल प्ले किया था. कहा जा है कि वह अवतार-3 में भी देखी जाएंगी.

Avatar 2
फ्लिप गेल्जो - ऑनुग

फ्लिप गेल्जो (ऑनुग)

फ्लि गेल्जो फिल्म में सिरिया के भाई ऑनुग के किरदार में हैं. वह एक कनाडियन एक्टर हैं. फिल्म 'द लास्ट चांस' (2014) से उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था. चिल्ड्रन टीवी सीरीज 'ओल्ड स्क्वैड' (2014-16) में एजेंट ओटो नामक किरदार कर इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Avatar 2
सीसी एच पॉन्डर - मो'एट

सीसी एच पॉन्डर (मो'एट)

'अवतार 2' में एक्ट्रेस सीसी एच पॉन्डर फिल्म के फीमेल लीड रोल नेयतिरी की मां मो'एट का किरदार कर रही हैं. सीसी को फिल्म 'बगदाद कैफे' (1987) से जाना जाता है. साल 2002 में आई पॉपुलर सीरीज शिल्ड में डिडेक्टिव क्लाउडेट वायम को रोल प्ले करने लिए उन्हें NAACP अवार्ड मिला था और EMMY अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.

Avatar 2
एडी फाल्को - जनरल फ्रांसिस ऑर्डमर

एडी फाल्को (जनरल फ्रांसिस ऑर्डमर)

फिल्म में एक और नए किरदार जनरल फ्रांसिस ऑर्डमर की जगह दी गई. इस किरदार को एक्ट्रेस एडी फाल्को ने प्ले किया है. फिल्म में वह पैंडोरा ग्रह पर मौजूद रिसोर्स डेवलपमेंट एडमिन डिपार्टमेंट में अहम भूमिका निभा रही हैं. एडी को साल 1999 में आई एचबीओ सीरीज Sopranos में कार्मेला के किरदार से पहचान मिली थी, जिसके लिए उन्हें Emmy, Golden Globe और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) से नवाजा गया था.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2022: 'अवतार-2' समेत इन हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में की छप्पर फाड़ कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.