आलिया भट्ट को मिला 'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड', बोलीं- Thank you Everyone

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:27 PM IST

Etv Bharat

'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट को स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड मिला है. खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद कहा है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता का आनंद ले रही हैं. साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का टैग पाने पर 'डार्लिंग्स' एक्ट्रेस बेहद खुश हैं. वहीं, आलिया भट्ट को स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस ने अवॉर्ड पाने पर सोशल मीडिया पर आभार जताया है.

etv bharat
स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड

बता दें कि आलिया ने यह गुड न्यूज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अपने फैंस को बताया और आभार जताया. अवॉर्ड सर्टिफिकेट शेयर करते हुए आलिया ने तस्वीर पर लिखा, 'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए आभारी और सम्मानित और सभी को धन्यवाद. आगे बता दें कि एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की याद में 1986 में स्थापित प्रियदर्शनी अकादमी द्वारा स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड समारोह भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए इंडियन एक्ट्रेस को प्रदान किया जाता है.

etv bharat
स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड

1994 तक यह पुरस्कार हर साल अभिनेत्रियों को दिया जाता था. हालांकि, 1994 से समिति हर दो साल में एक बार अभिनेत्रियों को सम्मान प्रदान करती है. इससे पहले माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, तब्बू, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और करीना कपूर खान जैसी अभिनेत्रियों को इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

पुरस्कार समिति ने 2016 में उस समय आलोचना की जब उसने बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ को इस पुरस्कार से नवाजा था, जहां मीडिया और आम जनता के कुछ वर्गों ने महसूस किया कि एक्ट्रेस सम्मान की पात्र नहीं थीं. इससे पहले साल 2020 में एक्ट्रेस तापसी पन्नू को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें- मुश्किल में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री, दिल्ली हाई कोर्ट ने की एकतरफा कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.