ETV Bharat / elections

मऊ: वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया कार्यक्रम

author img

By

Published : May 15, 2019, 10:48 AM IST

निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को जनपद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया कार्यक्रम

मऊ : प्रजातंत्र की भूख है वोट. यह हम नहीं बोल रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार की शाम को घोसी ब्लॉक के सेमरी जमालपुर में साथी कार्यक्रम के दौरान कहा. इस मौके पर आजमगढ़ के मंडल आयुक्त, मऊ के जिलाधिकारी सहित जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया कार्यक्रम.
  • स्वीप इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान और मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर कार्यक्रम किया गया.
  • कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू होकर लखनऊ से आई भोजपुरी गायिका ने मतदान बढ़ाने को लेकर गीत प्रस्तुत किया.
  • स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि

  • पूर्वांचल में 50 और 60 परसेंट का वोटिंग प्रतिशत है. जिसको लेकर लगातार हम लोग बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • पूरे उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में 10% वोट बढ़ा है. चिंता का विषय है प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूरी है और प्रजातंत्र की भूख है वोट.
  • उत्तर प्रदेश के छोड़ बंगाल में हर फेस में 70 से 80 फ़ीसदी मतदान हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ व अन्य स्थानों पर भी मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहता है.
Intro:मऊ - प्रजातंत्र की भूख है वोट यह हम नहीं बोल रहे हैं उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार की शाम को घोसी ब्लॉक के सेमरी जमालपुर में स्वीप कार्यक्रम के दौरान कहा। इस मौके पर आजमगढ़ के मंडल आयुक्त मऊ के जिलाधिकारी वह मऊ के पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया।


Body:स्वीप इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 द्वारा आयोजित नैतिक मतदान एवं मतदाताओं को अधिक अधिक सहभागिता इत्यादि से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा बैठक किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू होकर लखनऊ से आई भोजपुरी गायिका ने मतदान बढ़ाने को लेकर गीत प्रस्तुत किया साथ ही स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के बाद एल वेंकटेश्वर लू निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कि पूर्वांचल में 50 और 60 परसेंट का वोटिंग परसेंटेज है जिसको लेकर लगातार हम लोगों ने बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं पूरे उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में 10% वोट बढ़ा। चिंता का विषय है प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूरी है और प्रजातंत्र की भूख है वोट सब की जिम्मेदारी है वोट डालने की ताकि स्वस्थ और निष्पक्ष चुनाव हो सके उत्तर प्रदेश के छोड़ बंगाल में हर फेस में 70 से 80 फ़ीसदी मतदान हुए हैं वहीं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ व अन्य स्थानों पर भी मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहता है इस अवसर पर मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर मौजूद रहे


Conclusion:भारत निर्वाचन आयोग ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर सारे तरीके के कार्यक्रमों को कराया अब देखना होगा कि 19 मई को मऊ का मतदान 2014 के मुकाबले कितना परसेंट बढ़ सकता है।


बाइट - एल वेंकेटेश्वर लू - मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ

वेद मिश्रा
मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.