ETV Bharat / crime

मां-बेटी ने एक साथ खाया जहर, नग्न अवस्था में मिला शव

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:19 PM IST

यूपी के बरेली में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है. बेटी का शव नग्न अवस्था में घर से बरामद किया गया है.

बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत
बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत

बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र (faridpur thana) में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली. बेटी का शव नग्न अवस्था में घर से बरामद किया गया है. दोनों का शव घर में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल से विषाक्त पदार्थ के पैकेट भी बरामद हुए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं आत्महत्या के पीछे पुलिस अभी तक घरेलू कलह की बात कह रही है.

जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र (faridpur thana) के परा मोहल्ले के रहने वाले मुकेश शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा और 18 वर्षीय बेटी हर्षिता शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कल्पना शर्मा बरेली के एक मेडिकल कॉलेज से जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि पति के ड्यूटी पर जाने के बाद घरेलू विवाद के चलते मां कल्पना शर्मा और बेटी हर्षिता शर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि हर्षिता की लाश घर के आंगन में नग्न अवस्था में पड़ी थी, जबकि उसकी मां कल्पना का शव कमरे में पड़ा मिला. शव के पास से ही विषाक्त पदार्थ के पैकेट भी बरामद किए गए हैं. फरीदपुर पुलिस का कहना है कि छात्रा हर्षिता ने नहाते वक्त जहरीला पदार्थ खाया होगा और फिर वह बाहर निकलकर आ गई होगी.


उनके परिजनों ने बताया कि मुकेश एनपी एग्रो फैक्ट्री में कर्मचारी है. उसका अपनी पत्नी कल्पना से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते कल्पना अपनी बेटी हर्षिता के साथ मोहल्ले में ही बने दूसरे मकान में रहती थी, जबकि मुकेश अपने बेटे लवी के साथ अलग मकान में रहता है. 2 दिन पहले कल्पना ने मुकेश के पास आकर कहा कि अब वह किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं चाहती और बेटी के साथ उसके साथ ही मकान में रहेगी.

पुलिस के मुताबिक ड्यूटी पर जाने से पहले मुकेश का कल्पना से फिर झगड़ा हो गया और मुकेश के ड्यूटी पर जाने के बाद कल्पना और हर्षिता घर में अकेली रह गई. इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की घर में ही मौत हो गई. घर के अंदर से जहर खाने के बाद मां-बेटी की चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मुकेश शर्मा को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे मुकेश शर्मा ने डायल-112 को सूचना देकर मां-बेटी के जहरीले पदार्थ खाने कर सुसाइड करने की बात कही. इसके बाद मौके पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.


एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ले में मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मां-बेटी के मौत का सही कारण जानने के लिए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- BDA ने अवैध निर्माणों पर चलाया बुलडोजर, 20 मकान जमींदोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.