ETV Bharat / city

अखिलेश-ममता की रैली के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसायीं लाठियां, जानें क्यों?

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 4:09 PM IST

वाराणसी के ऐढ़े में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. यहां उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. ये उस दौरान हुआ, जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली ऐढ़े में हो रही थी.

etv bharat
अखिलेश-ममता की रैली सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

वाराणसी: ऐढ़े में गुरुवार को अखिलेश-ममता की रैली के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. यहां उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजीं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संयुक्त रैली ऐढ़े में हो रही थी.

अखिलेश यादव-ममता बनर्जी की रैली के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प

इस दौरान अखिलेश यादव को सुनने और ममता बनर्जी को देखने के लिए जनसभा में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बनाए गए घेरे को तोड़ते हुए भीड़ मंच के पास पहुंचने की कोशिश करने लगी. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बदसलूकी का शिकार पुलिस वालों के साथ मीडिया कर्मियों को भी होना पड़ा.

ईटीवी भारत
वाराणसी में अखिलेश यादव-ममता बनर्जी की रैली

धक्का-मुक्की के बाद पुलिस को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और पुलिस ने लाठियां भांजकर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. लोगों के पीछे की कुर्सियों को छोड़कर आगे आने की वजह से हालात बेकाबू होत जा रहे थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सपा कार्यकर्ताओं को नियंत्रित किया.

etv bharat
वाराणसी में अखिलेश यादव-ममता बनर्जी की रैली

उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. इसे लेकर पूर्वांचल की सभी सीटों को साधने के लिए हर राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहा है. वाराणसी में समाजवादी पार्टी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐड़े गांव में जनसभा की. इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ योगी नहीं भोगी हैं और वो दिन भर भोग करते रहते हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी 10 मार्च को प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- बलिया के भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं. वाराणसी में सपा और उसके गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता की संयुक्त रैली ऐढ़े में हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 3, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.