ETV Bharat / city

नगर निगम को वसूलने हैं हाउस टैक्स के बकाया 50 करोड़ रुपये, लापरवाह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:30 PM IST

वाराणसी नगर निगम घाटे को कम करने के लिए सबसे अधिक हाउस टैक्स वसूली पर निर्भर रहता है. आरोप है कि गृहकर की वसूली में कर्मचारियों की हीलाहवाली की वजह से नगर निगम इस घाटे से उबर नहीं पा रहा है.

varanasi municipal corporation to recover outstanding  of rs 50 crore house tax
varanasi municipal corporation to recover outstanding of rs 50 crore house tax

वाराणसी: इस बार भी वाराणसी नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली का जो टारगेट तय किया था. उससे कहीं कम वसूली अब तक नगर निगम के कर्मचारी कर पाए हैं. इस वजह से सोमवार को नगर आयुक्त ने कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देकर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा.


नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कैम्प कार्यालय पर गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की. वसूली में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले निरीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी. वहीं मानक से अच्छी वसूली करने वाले कर निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. नगर आयुक्त प्रणय सिंह वित्तीय वर्ष 2021-22 में अक्टूबर माह तक की गयी गृहकर वसूली की समीक्षा कर रहे थे. इसमें उन्होंने पाया कि अक्टूबर माह तक कुल लक्ष्य 60 करोड़ रुपये के सापेक्ष कुल 24.18 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है, जबकि निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत राशि की वसूली अक्टूबर माह तक की जानी थी.

सुशील कुमार, राजस्व निरीक्षक, कोतवाली जोन ने सबसे अधिक 60.49 प्रतिशत वसूली की. इनको नगर आयुक्त ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं आदमपुर जोन के राजस्व निरीक्षक अमरजीत तिवारी ने सबसे कम गृहकर वसूली मात्र की थी जो कि केवल 18.07 प्रतिशत थी. इनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी. इनके अलावा 6 कर निरीक्षकों को अच्छी वसूली करने पर सम्मानित किया गया और 4 कर निरीक्षकों के खराब वसूली करने पर, उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें- आजम के गढ़ रामपुर में सीएम योगी की ललकार, करीब 64 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की दी सौगात


गृहकर वसूली में सुधार के लिए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर वसूली कराएं तथा रोज समीक्षा करें. नगर आयुक्त ने बैठक में सोमवार को प्रत्येक जोन के 10-10 बड़े बकायेदारों से वसूली की समीक्षा की. उन्होंने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही न बरती जाए. नगर आयुक्त ने आम नागरिकों के सुविधा एवं जनहित को ध्यान में रखकर 14 नवंबर से 17 नवंबर तक नगर निगम के सभी 14 सब-जोन में गृहकर वसूली के लिए कैम्प लगाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी (कर) पीके द्विवेदी को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.