ETV Bharat / city

देश का सबसे प्रदूषित शहर बना वाराणसी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जताई चिंता

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति बेहद खराब है. जिस पर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चिंता जाहिर की है. बीते 22 अक्टूबर को काशी नगरी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 रहा. इस आंकड़े के हिसाब से वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया.

देश का सबसे प्रदूषित शहर बना वाराणसी.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. बीते मंगलवार को जिले का एक्यूआई 258 रहा, तो वहीं बुधवार के दिन भी एक्यूआई का लेवल हाई रहा. यूपी प्रदूषण बोर्ड के अनुसार वाराणसी के इंडेक्स लेबर बेहद ही खतरनाक है, जो कि चिंता का विषय है. वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण को लोगों ने महसूस किया है. लोगों का कहना है कि आज सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देश का सबसे प्रदूषित शहर बना वाराणसी.

स्थानीयों का कहना है कि
स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि प्रदूषण की समस्या तो बहुत दिनों से है, क्योंकि शहर कंक्रीट का जंगल होता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण बहुत ही ज्यादा हमें लग रहा है. हमने अखबार के माध्यम से भी इसकी जानकारी मिली. वहीं साथ ही आज बादल होने की वजह से जो धूल है, वह पूरी तरह शहर में दिख रही है. अगर आने वाले समय में हम इंसान अभी नहीं जागे तो भविष्य और भी खतरनाक होगा.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी को सौंपा 15 लाख का चेक

वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति बेहद खराब
यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के असिस्टेंट वैज्ञानिक डॉ. टी.एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो इंडेक्स आया है, वह खराब स्थिति की ओर इंगित कर रहा है. हमने प्रशासन से बात की है उसमें यह निर्णय हुआ है कि मेजर कंपोनेंट डस्ट को डीप्रेस करने के लिए जितने भी विभाग हैं अपने-अपने तरीके से कार्यवाही करेंगे.

इसे भी पढ़ें- अमेठी: प्रियंका गांधी का एक दिवसीय दौरा आज

84% कंट्रीब्यूट रोड डस्ट वकील मोमेंट एंड रोड आर द मेजर कंट्रीब्यूटर एयर क्वालिटी प्रॉब्लम हर जगह पर सामने आया है. बनारस में प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण मौसम में थोड़ी नमी आना है, जिससे डस्ट ऊपर उठ नहीं पा रहा है.

Intro:विशेष खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर हो गया मंगलवार को वाराणसी का एक्यूआई 276 रहा तो वहीं बुधवार के दिन भी एक्यूआई का लेवल हाई रहा यूपी प्रदूषण बोर्ड के अनुसार वाराणसी के इंडेक्स लेबर बेहद ही खतरनाक है जो चिंता का विषय है.


Body:वाराणसी में प्रदूषण बढ़ने की बात को लोगों ने महसूस भी किया लोगों का कहना है कि आज सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और रोज की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही धूल आज दिख रहे हैं।

स्थानीय अमित कुमार ने कहा कि प्रदूषण की समस्या तो बहुत दिनों से है क्योंकि यह शहर कंक्रीट का जंगल होते जा रहा है ऐसे में आज प्रदूषण बहुत ही ज्यादा हमें भी लग रहा है और हमने न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी इसकी जानकारी मिली उसके साथ ही आज बादल होने की वजह से भी जो धूल है वह पूरी तरह शहर में दिख रहा है अगर आने वाले समय में हम इंसान अभी नहीं जगे तो भविष्य और भी खतरनाक होगा।

बाईट :--अमित कुमार,स्थानीय


Conclusion:यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के असिस्टेंट वैज्ञानिक डॉ टीएन सिंह ने बताया। जो इंडेक्स आया है वह खराब की ओर इंगित कर रहा है। हमने अभी प्रशासन से बात किया है उसमें यह निर्णय हुआ है कि डस्ट सप्रेशन के लिए क्योंकि मेजर कंपोनेंट डस्ट है। मेजर कंपोनेंट को डी प्रेस करने के लिए। जितने भी भाग हैं अपने अपने तरीके से उनको कार्यवाही करनी है।84% कंट्रीब्यूट रोड डस्ट वकील मोमेंट एंड रोड आर द मेजर कंट्रीब्यूटर एयर क्वालिटी प्रॉब्लम। जितने भी विभाग हैं हर जगह या प्रॉब्लम आया है बनारस में खासकर इसलिए आया है मौसम थोड़ा नाम हुआ है और डस्ट ऊपर इसप्रेट नहीं कर पा रहे हैं यही प्रमुख कारण है।

बाईट :-- डॉ टीएन सिंह,वैज्ञानिक,यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.