ETV Bharat / city

वाराणसी में एटीएस ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 12:53 PM IST

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने खुफिया जानकारी के बाद वाराणसी में एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट राशिद सेना के ठिकानों का पता, फोटो और अन्य जानकारी पाकिस्तान भेजता था. मुगलसराय निवासी राशिद पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है.

etv bharat
गिरफ्तार आईएसआई एजेंट राशिद.

वाराणसी: 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में आतंकियों के हमले को लेकर अलर्ट किया जा चुका है. जिले में मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी एटीएस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. इस आईएसआई एजेंट का नाम राशिद अहमद बताया जा रहा है, जो लगातार वाराणसी में रहते हुए यहां की महत्वपूर्ण सूचनाएं और तस्वीरें पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट को भेज रहा था.

एटीएस ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार.

प्रारंभिक जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि राशिद पाकिस्तान जा चुका है और वहां पर स्पेशल ट्रेनिंग लेकर लौटा है. यूपी एटीएस ने जिस राशिद को गिरफ्तार किया है, उससे प्रारंभिक पूछताछ में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनमें यह बात पता चली है कि राशिद दो बार पाकिस्तान जा चुका है और वहां मौजूद कई आईएसआई एजेंटों से मिला भी है.

पाकिस्तान भेजी सेना की जानकारी
राशिद ने आईएसआई एजेंटों को अभी तक अनेक महत्वपूर्ण स्थानों एवं आर्मी सीआरपीएफ कैंपों की रेकी कर उनकी फोटो और वीडियो भी उसने भेजी है. फोटो एवं वीडियो भेजने के एवज में आईएसआई एजेंटों ने राशिद को रुपए और कई महत्वपूर्ण और महंगे तोहफे भी दिए हैं. राशिद वाराणसी के चित्तूपुर इलाके का निवासी है, लेकिन वर्तमान समय में वह मुगलसराय जनपद के पढ़ाओ इलाके में रह रहा था.

etv bharat
प्रेस नोट.

एजेंट से की जा रही पूछताछ
राशिद को लेकर एटीएस और इंटेलिजेंस की टीम लखनऊ रवाना हो चुकी है और उससे वहीं पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक राशिद से चार अहम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. इनमें अभी तक कितने स्थानों और टेंपो की रेकी कर उसने पाकिस्तान फोटो भेजी हैं. कितनी बार उसने तस्वीरें और वीडियो भेजने के बदले कितने रुपए और गिफ्ट लिए हैं.

इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा आज बन सकते हैं भाजपा के नए अध्यक्ष, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन

इसके अतिरिक्त कहां-कहां के स्थानों और किन-किन महत्वपूर्ण स्थानों के साथ आर्मी कैंप और पुलिस कैंप की फोटो भेजने के लिए पाकिस्तान से कहा गया था. वाराणसी में राशिद के सहयोग के लिए और कौन-कौन काम कर रहा था, ये महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जाएगी.

Intro:Body:

VARANASI NEWS


Conclusion:
Last Updated : Jan 20, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.