ETV Bharat / city

स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बोले PM को है काशी की चिंता

उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में वरुणा के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसकी उचित व्यवस्था कराई जा रही है.

Etv Bharat
वाराणसी में बाढ़
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:09 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति और वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने वरुणा में बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए नक्खी घाट, सरैयां, पुराना पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को दूध और फल भी वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी देख-रेख और मदद में कोई कमी नहीं होगी.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को देखा हैं और उनको इसका एहसास भी है. इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसकी उचित व्यवस्था कराई जा रही है. बाढ़ राहत शिविरों में किसी किस्म की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एक-एक व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.

स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

ये भी पढ़ेंः बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने दिये निर्देश, यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट

स्वतंत्र देव सिंह के साथ निरीक्षण में मौजूद रहे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन बीते 10 दिन से अलर्ट मोड में है. पहले भी एक हफ्ते तक जलस्तर बढ़ा था और फिर कम हो गया था. उस दौरान 4 बाढ़ राहत शिविर संचालित करने पड़े थे. फिलहाल हमारे 11 बाढ़ राहत शिविर संचालित हो रहे हैं. जिसमे 1290 लोग रह रहे है. 40 कैम्प पिछले साल भी चले थे, इस वर्ष भी पूरी तैयारी है. जो लोग शिविरों में आ रहे हैं, उन्हें वहां किसी किस्म की कमी नहीं होने दी जा रही है. जिन लोगों के दो-तीन मंजिला मकान हैं और वह अपने घर में ही रहना चाहते हैं, उन्हें वहीं राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चंबल में बाढ़ ने तोड़ा 26 साल का रिकॉर्ड, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी

वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति और वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने वरुणा में बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए नक्खी घाट, सरैयां, पुराना पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को दूध और फल भी वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी देख-रेख और मदद में कोई कमी नहीं होगी.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को देखा हैं और उनको इसका एहसास भी है. इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसकी उचित व्यवस्था कराई जा रही है. बाढ़ राहत शिविरों में किसी किस्म की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एक-एक व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.

स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

ये भी पढ़ेंः बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने दिये निर्देश, यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट

स्वतंत्र देव सिंह के साथ निरीक्षण में मौजूद रहे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन बीते 10 दिन से अलर्ट मोड में है. पहले भी एक हफ्ते तक जलस्तर बढ़ा था और फिर कम हो गया था. उस दौरान 4 बाढ़ राहत शिविर संचालित करने पड़े थे. फिलहाल हमारे 11 बाढ़ राहत शिविर संचालित हो रहे हैं. जिसमे 1290 लोग रह रहे है. 40 कैम्प पिछले साल भी चले थे, इस वर्ष भी पूरी तैयारी है. जो लोग शिविरों में आ रहे हैं, उन्हें वहां किसी किस्म की कमी नहीं होने दी जा रही है. जिन लोगों के दो-तीन मंजिला मकान हैं और वह अपने घर में ही रहना चाहते हैं, उन्हें वहीं राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चंबल में बाढ़ ने तोड़ा 26 साल का रिकॉर्ड, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.