ETV Bharat / city

हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय से पीएम मोदी ने की बातचीत, टोक्यो ओलंपिक मे बेहतर प्रदर्शन के लिए बढ़ाया हौसला

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:00 PM IST

हॉकी खिलाडी ललित उपाध्याय का चयन जब से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) के लिए हुआ है परिवार से लेकर हर जगह खुशियां ही खुशियां हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय(Hockey Player Lalit Upadhyay) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय
भारतीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय

वाराणसी: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार की शाम बातचीत की. वहीं संवाद कार्यक्रम पर हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के आवास पर उत्साह का माहौल रहा. टोक्यो ओलंपिक के लिए काशी के लाल ललित उपाध्याय के चयन की खबर जबसे परिवार के लोगों को मिली तबसे वाराणसी सहित पूर्वांचल के हॉकी खिलाड़ी काफी उत्साहित है. ललित उपाध्याय का परिवार ललित के चयन को लेकर काफी खुश है.

टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के माता-पिता और कोच ने कहा बेटा देश के लिए पदक जीतकर लाए.

दरअसल ललित उपाध्याय का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए 16 सदस्यीय पुरुष टीम के लिए हो गया है. ललित के अलावा टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी रखा गया है, लेकिन ललित को पहली बार ओलंपिक खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बनारस के हॉकी खिलाड़ियों में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद, ओलंपियन विवेक सिंह और ओलंपियन राहुल सिंह के बाद बनारस से ललित चौथे खिलाड़ी होंगे जो ओलंपिक में बनारस का जलवा बिखेरेंगे.

शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटे से गांव भगतपुर के ललित उपाध्याय ने गांव की गलियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ तय किया. ललित से वाराणसी ,पूर्वांचल ही नहीं देश को ढेरों उम्मीदें हैं. यूपी कॉलेज के ग्राउंड पर परमानंद मिश्रा से हॉकी की बारीकियां सीखने वाले ललित अब तक 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 120 से भी अधिक मेडल अपने नाम कर चुके हैं. वर्ष 2018 में उनका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ था. ललित उपाध्याय इस समय भारत पेट्रोलियम में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

ललित उपाध्याय के ओलंपिक में चयन और प्रधानमंत्री का खिलाड़ियों से संवाद कार्यक्रम को लेकर जब परिवार के लोगों के साथ बात की गई तो पिता सतीश उपाध्याय ने कहा कि ललित के ओलंपिक में चयन को लेकर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है. बाबा विश्वनाथ की कृपा और प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद व स्नेह और हम लोग व पूरे देशवासियों के आशीर्वाद से ललित मेडल जीत कर लाए और सबको गौरवान्वित करे .

उन्होंने ललित की हॉकी के प्रति लगाव को लेकर कहा कि ललित शुरू में कुछ लोगों को देख खेलना शुरू किए. फिर उसके बाद धीरे-धीरे आगे गए. उनके कोच ने उन्हें तराशा और आज यहां तक पहुंचे हैं .वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री से हुई खिलाड़ियों की वार्ता को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी सभी खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी देश के लिए स्वर्ण जीत कर ले आएं. मेरा आशीर्वाद व स्नेह आप लोगों के साथ है.


इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में 24 साल बाद जलवा बिखेरेंगे बनारस के ललित, भारतीय हॉकी टीम में मिली जगह

ललित की माता रीता उपाध्याय से जब बात की गई तो मारे खुशी के मां की आंखें आंसुओं से भर गईं और अपने बेटे के ओलंपिक में जाने को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए स्वर्ण मेडल जीतकर लाए .वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री से हुई खिलाड़ियों की वार्ता को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री से खिलाड़ियों की वार्ता देख बहुत ही गर्व महसूस हुआ.

ललित के कोच परमानंद मिश्रा ने ललित के ओलंपिक में जाने को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ललित काफी मेहनती अनुशासित रहे हैं. वह अपने कार्य के प्रति लगन शील रहने वाले हैं .ललित को देख शहर के हॉकी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं .वहीं उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं है कि ललित देश के लिए मेडल जीत कर लाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.