ETV Bharat / city

बाढ़ पीड़ित लोग चिकित्सकीय सेवाओं के लिए न हो परेशान, इन मेडिकल कैम्पों पर करें सम्पर्क

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:17 AM IST

वाराणसी में बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग टीम ने 40 बाढ़ राहत शिविरों के लिए मेडिकल टीमों का गठन किया है. जो बाढ़ प्रभावित इलाके में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं.

Etv Bharat
वाराणसी में चिकित्सकीय सेवाए देती स्वास्थ्य विभाग की टीम

वाराणसीः जिले में बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए वाराणसी में 40 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इनमें 11 टीमों को क्रियाशील भी कर दिया गया है. जो बाढ़ प्रभावित इलाके में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं.

वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे इस मामले को लेकर गंभीर रहे. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

40 मेडिकल टीम का गठन, इनमें 11 हुई क्रियाशीलः बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव न हो इसके लिए कुल 40 मेडिकल टीमों का गठन कर इनमें 11 को सक्रिय कर दिया गया है. टीम को जरूरी दवाओं के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, क्लोरीन की गोलियां, वितरित करने के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ ही पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं. किसी भी हालत में चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव नहीं होने दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार, NDRF की टीम तैनात

शहर में इन स्थानों पर कैंपः उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि जिले में चिन्हित किये गये 40 बाढ़ राहत शिविरों के लिए मेडिकल टीमों का गठन कर लिया गया है. इनमें अभी 11 बाढ़ राहत शिविर प्राइमरी स्कूल सरैयां, राम जानकी बड़ा देव मंदिर ढेलवरियां, प्रइमरी स्कूल गोबरहां, गोयनका संस्कृत महाविद्यालय भदैनी, दिप्ती कानवेंट स्कूल हुकुलगंज, प्रइमरी स्कूल ढेलवरियां, माता प्रसाद प्राइमरी स्कूल बड़ी बाजार, प्राइमरी स्कूल रामपुर ढ़ाब, प्राइमरी स्कूल सलारपुर, सुभाष इंटर कालेजज कोनिया और तुलसी निकेतन हुकुलगंज में सक्रिय है. सभी पर मेडिकल टीम जिनमें एक चिकित्सक एक पैरा मेडिकलकर्मी शामिल हैं, पर्याप्त दवाओं व संसाधनों के साथ मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बाढ़ राहत शिविरों में कुल 235 मरीज देखे गये. साथ ही ओआरएस के 190 पैकेट और क्लोरीन टैबलेट की 1280 गोलियां वितरित की गयीं.

ये भी पढ़ें- बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने दिये निर्देश, यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.