ETV Bharat / city

ज्ञानवापी परिसर और श्रृंगार गौरी मंदिर का सर्वे आज भी जारी, कोर्ट कमिश्नर और नामित सदस्य रहेंगे मौजूद

author img

By

Published : May 6, 2022, 6:23 PM IST

Updated : May 7, 2022, 2:39 PM IST

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और श्रृंगार गौरी के सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए अदालत से नियुक्त कमिश्नर एवं नामित सदस्य पहुंच चुके हैं. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जयकारे लगाए गए. वहीं, आज भी ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कमीशन की कार्यवाही जारी रहेगी.

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे.
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे.

वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और श्रृंगार गौरी मंदिर के सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए अदालत से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर एवं नामित सदस्य पहुंच चुके हैं. अदालत से नियुक्त वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र वादी और प्रतिवादी पक्ष के कुल 28 लोगों के साथ निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जायेगी. इस समय सभी पक्ष के सदस्य चौक थाने पहुंचे चुके हैं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वे होगा. इस वाद को देख रहे दिल्ली के अधिवक्ता के अनुसार यह सर्वे खसरा नंबर 9130 के सम्पूर्ण भूभाग का होगा. जिसमे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर भी मौजूद है. उन्होंने बताया कि सर्वे में तीन दिन का समय लग सकता है. हिंदू पक्ष का आरोप है मुस्लिम पक्ष की तरफ से कार्यवाही में डाली गई रुकावट अंदर की जगह सिर्फ बाहर की ही वीडियोग्राफी हो पाई है.

आज यानी शनिवार को भी ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कमीशन की कार्यवाही जारी रहेगी. इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी. दोपहर 3 बजे के बाद नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर के साथ हिंदू व मुस्लिम पक्ष के पैरोकार वकील, याचिका दाखिल करने वाली महिलाओं के अलावा अन्य लोग परिसर में दाखिल होंगे.

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे.

इस दौरान जब कोर्ट कमिश्नर के साथ प्रतिवादी पक्ष अंदर जाने लगा तो कुछ युवाओं ने हर-हर महादेव का जयघोष लगाया, जिसपर कुछ मुस्लिम युवकों ने भी नारे लगाए. इस दौरान मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने तुरंत उन युवकों को शांत करवाया और पास ही स्थित एक गली में लेकर चले गए.

गौरतलब है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन अदालत से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करेंगे. इसके पहले मुस्लिम बंधुओं ने ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की और देश में अमन और चैन की दुआ की. ईद के बाद हुए इस जुमे की नामज में ज्यादा लोगों ने नमाज अदा की. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज सकुशल अदा की गयी. नमाजी धीरे-धीरे नमाज अदा कर अपने घरों को लौट रहे हैं.

वादी पक्ष के अधिवक्ता शिवम गौड ने बताया कि वह दिल्ली के हैं और पिछले कई वर्षों से यह मुकदमा देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4, 5 और 6 अप्रैल को हुई साढ़े चार घंटे की बहस के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे के फैसले पर 30 अप्रैल को मुहर लगा दी है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि वीडियोग्राफी से किसी पक्ष को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यदि इससे पता चलता है मूल रूप से की मौके पर क्या है, उससे किसी पक्ष को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-कमीशन के सर्वे से पहले ज्ञानवापी परिसर के बाहर सड़क पर महिला ने पढ़ी नमाज


अधिवक्ता शिवम गौड ने बताया कि इसे और निष्पक्ष बनाने के लिए हमने वीडियोग्राफी की भी मांग की थी. इसे न्यायालय ने न्याय संगत बताते हुए सही ठहराया है और अनुमति दी है. उन्होंने बताया की यह पूरा खसरा संख्या 9130 की होगी. इसमें वादी प्रतिवादी और कोर्ट कमिश्नर और उनके सहयोगियों के साथ कुल 28 लोग सर्वें करेंगे. 9130 खसरा नंबर का सम्पूर्ण सर्वे होगा इसमें सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर और श्रृंगार गौरी भी शामिल है. फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि से फोर्स तैनात किए है.

देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद हिंदू पक्ष का आरोप है मुस्लिम पक्ष की तरफ से कार्यवाही में डाली गई रुकावट अंदर की जगह सिर्फ बाहर की ही वीडियोग्राफी हो पाई है. मीडिया से बात करते हुए वादी पक्ष के वकील ने बताया कि हम लोगों को मन्दिर के अन्दर जाने नहीं दिया गया है. जिसकी सूचना एडवोकेट कमीशन ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को दे दी है. शनिवार को फिर 3 बजे से सर्वे वीडियोग्राफी करने के लिए टीम आएगी.

अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता अभय यादव ने कमिश्नर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कोर्ट पर जाने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी निष्पक्षता भूमिका नहीं है. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि वादीगण के अधिवक्ता के कहने के अनुसार वो वीडियोग्राफी कर रहे थे. मस्जिद के अंदर ताला तोड़कर अंदर घुसा गया, जबकि इस तरह का कोई आदेश कोर्ट के द्वारा नहीं दिया गया है. लिहाजा हमें कमिश्नर के निष्पक्षता पर संदेह है.


Last Updated :May 7, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.