ETV Bharat / city

बाबा विश्वनाथ चले लंदन, विदेशी मंदिर में भी देंगे दर्शन

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:31 PM IST

बाबा विश्वनाथ चले लन्दन,
बाबा विश्वनाथ चले लन्दन,

बाबा विश्वनाथ अब लंदन में भी विराजेंगे. इसके लिए लंदन में एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. नर्मदा नदी में स्वनिर्मित शिवलिंग में प्राण प्रतिष्ठा कर अब उसे लंदन में बाबा विश्वनाथ के रूप में स्थापित किया जाएगा.

वाराणसी: लंदन में विराजित होंगे बाबा विश्वनाथ. जी हां, लंदन में एक भव्य मंदिर तैयार किया जा रहा है जहां पर श्रीकाशी विश्वनाथ को स्थापित किया जाएगा. यह सुनकर आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सत्य है. इस सत्य को हकीकत के धरातल पर उतारा है नाटकोट्टई समुदाय के लोगों ने. लंदन में कैसे स्थापित होंगे बाबा विश्वनाथ, मंदिर में क्या खास होगा जानने के लिए देखें यह रिपोर्ट...

बाबा विश्वनाथ चले लन्दन, विदेशी मन्दिर में देंगे दर्शन.
बता दें, कि नाटकोट्टई समुदाय के द्वारा बाबा विश्वनाथ को लंदन में बन रहे भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए बकायदा और वाराणसी में 1008 कलश में गंगा, यमुना, नर्मदा, गोदावरी सहित कई नदियों के रखे पवित्र जल से बाबा विश्वनाथ की आराधना की गई. इसके बाद वैदिक मंत्रों से 1लाख 8 बार पूर्णाहुति देते हुए शिवलिंग की पूजा अर्चना की गई. शिवलिंग की इस विशेष पूजन अर्चना के बाद अब इसे फ्लाइट के जरिए लंदन भेजा जाएगा. गौरतलब हो कि यह शिवलिंग नर्मदा नदी में स्वर्ण निर्मित 25 किलो का नर्मदेश्वर शिवलिंग हैं. इसे लंदन में बाबा विश्वनाथ की तर्ज पर बन रहे मंदिर में में बतौर बाबा काशी विश्वनाथ के रूप में स्थापित किया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा करते श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा करते श्रद्धालु.

नाटकोट्टई नगर क्षेत्रम सोसाइटी के सदस्य मुथुक कुमार ने बताया कि हम महादेव की आराधना करते हैं. इसी आराधना के लिए महारुद्र यज्ञ का आयोजन काशी की धरती पर किए गया था. जहां हम सभी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान हमने नए बाबा विश्वनाथ के रूप में एक शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जिसे लंदन में बन रहे भव्य विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हम देश दुनिया में विश्वनाथ जी को पूजते हैं और अब लंदन में भी आसानी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन लोग कर सकेंगे.

नर्मदा में स्वनिर्मित शिवलिंग
नर्मदा में स्वनिर्मित शिवलिंग
यह भी पढे़ं:श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों और सेवादारों के बीच मारपीट, देखें वीडियो
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा करते श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा करते श्रद्धालु.

नाटकोट्टई समुदाय वह हैं, जो पिछले 200 वर्षों से बाबा विश्वनाथ की आराधना करता आ रहा है. समुदाय द्वारा बीते 200 वर्षों से बाबा विश्वनाथ के भोग की व्यवस्था की जाती है. इसके साथ ही इस सावन में इन्होंने बाबा विश्वनाथ के शयन के लिए चांदी का पलंग भी दान दिया है. यह लोग समय-समय पर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए विशेष दान करते रहते हैं जिससे बाबा की सेवा और भक्ति की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.