ETV Bharat / city

कासना मोबाइल शोरूम चोरी कांड का खुलासा, 15 लाख के मोबाइल के साथ चार शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:48 PM IST

ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में पुलिस ने लाखों की मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा किया है. 30/31 मई की रात कासना में दुकान का शटर काटकर लाखों की मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.

मोबाइल शोरूम चोरी कांड का खुलासा
मोबाइल शोरूम चोरी कांड का खुलासा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में पुलिस ने लाखों की मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा किया है. 30/31 मई की रात कासना में दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.

31 मई को यतेन्द्र नागर पुत्र काशीराम ने अपनी मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी के सम्बन्ध में थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस मामले में पुलिस ने मुखबिरों से इपुट लिए साथ ही तमाम सीसीटीवी खंगालते हुए चार आरोपियों को साइट 5 के क़रीब से गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 112 मोबाइल सेट बरामद किए हैं. इसके अलावा आला-ए-वारदात में शटर कटर, 1 लॉक कटर, 1 पेंचकस, 1 छेनी-हथौड़ी और अन्य औज़ार भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें- विधान परिषद सदन में सरकार को घेर नहीं पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है वजह?


पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों आनन्द पुत्र राम सिंह, हीरा सिंह उर्फ हीरेश पुत्र किताब सिंह, संजीव पुत्र दयाराम और घनश्याम पुत्र छोटे लाल को थाना क्षेत्र के साइट-5 के पास से गिरफ्तार किया है. बरामद मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

मोबाइल शोरूम का शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए चारों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इस गिरोह ने चोरी के मोबाइल को जमीन में गाड़ दिया था. इसके बाद सभी मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे. इसी दौरान इन्हें दबोच लिया गया. पुलिस फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इनकी हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.