ETV Bharat / city

मेरठ: नेशनल हाइवे-58 पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 1:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नेशनल हाइवे 58 पर एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल फोन से संपर्क किया तो उसकी पहचान राहुल निवासी सिवाया गांव के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.

मेरठ: नेशनल हाइवे-58 पर थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में देर रात एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई.

पल्लवपुरम के पल्हैडा चौराहे की घटना
उत्तराखंड डिपो की बस हरिद्वार की ओर जा रही थी. थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में पल्हैडा चौराहे के पास स्थित विशाल मेगामार्ट के पास बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे युवक बाइक समेत गिर गया और उसकी बाइक बस में फंस गई. टक्कर लगने के बाद बस चालक ने बस को मौके से और तेज दौड़ा लिया.

फरार हुआ बस चालक
कुछ दूर आगे जाकर युवक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पिलर से निकले सरियों फंस गया. इसके बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. युवक की इस हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को सरियों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप बोले, ईरानी हमले में कोई भी अमेरिकी हताहत नहीं हुआ

पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल फोन से संपर्क किया तो उसकी पहचान राहुल निवासी सिवाया गांव के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार, राहुल फोटोग्राफर था. राहुल देर रात मेरठ शहर से अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था.

Intro:मेरठ: हाइवे पर बस ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

ब्रेकिंग:

मेरठ। नेशनल हाइवे 58 पर थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में देर रात एक बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Body:हाईवे पर बुधवार देर रात थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में पल्हैडा चौराहे के पास स्थित विशाल मेगामार्ट के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड डिपो की बस हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस दौरान विशाल मेगामार्ट के पास बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक बाइक समेत गिर गया। उसकी बाइक बस में फंस गई। टक्कर लगने के बाद बस चालक ने बस को मौके से और तेज दौड़ा लिया। जिससे बस के नीचे फंसा युवक बाइक समेत काफी दूर तक घिसटता चला गया। कुछ दूर आगे जाकर युवक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पिलर से निकले सरियों फंस गया। जिसके बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। युवक की इस हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Conclusion:सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को किसी तरह सरियों से निकालकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल फोन से संपर्क किया तो उसकी पहचान राहुल निवासी सिवाया गांव के रूप में हुई। बताया गया कि राहुल फोटोग्राफर था। देर रात वह मेरठ शहर से अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था।


फोटो— बस और पिलर के बीच फंसा युवक


अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.